ETV Bharat / bharat

भाजपा मुख्यालय के बाहर केजरीवाल और उनके विधायकों को नहीं करने दिया गया प्रदर्शन, AAP कार्यालय पर ही रोका - AAP Protest in Delhi - AAP PROTEST IN DELHI

AAP Protest in Delhi: दिल्ली में सीएम केजरीवाल द्वारा बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए आवाह्न के बाद रविवार को आप कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर जुटे. हालांकि दोनों ही दफ्तरों पर फोर्स तैनात है और मार्च शुरू करने के बाद उन्हें आप कार्यालय से आगे नहीं बढ़ने दिया गया और वहीं रोक दिया गया.

आप कार्यकर्ताओं को रोका गया
आप कार्यकर्ताओं को रोका गया (एएनआई)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2024, 1:11 PM IST

Updated : May 19, 2024, 2:38 PM IST

आप कार्यकर्ताओं को रोका गया (ETV Bharat)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को फोर्स लगाकर रोका गया है. पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय से आगे नहीं बढ़ने दिया है. उधर, भाजपा मुख्यालय के बाहर भी धारा 144 लागू की गई है और सुबह से ही यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ, भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली सेंट्रल डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने कहा कि, 'हमने पर्याप्त व्यवस्था की है, धारा 144 लागू है, हमने उन्हें रोक लिया है और उन्हें जाने को कहा है. यहां पर्याप्त पुलिस व्यवस्था है.'

बता दें कि आप नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन की बात कही थी. इसी के तहत सुबह से ही आप कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे, जहां केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस दौरान केजरीवाल को मामूली विरोध का भी सामने करना पड़ा.

कब क्या हुआ

10:00 बजे: आम आदमी पार्टी कार्यालय के अंदर मंच तैयार हुआ. पार्टी के कार्यकर्ता विधायक व मंत्री आने शुरू हुए.

10:00 बजे: दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवान आम आदमी पार्टी कार्यालय से लेकर भाजपा मुख्यालय तक चप्पे चप्पे पर तैनात हुए और जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई. दीनदयाल अपअध्याय मार्ग पर दिल्ली पुलिस की ओर से डायवर्नज कर दिया गया, जिससे राहगीरों को परेशानी न हो.

11:30 बजे: आम आदमी पार्टी कार्यालय में बनाए गए मंच के सामने कुर्सियों पर पार्टी के कार्यकर्ता पार्षद विधायक बैठे. पार्टी के विधायकों मंत्रियों का आने का सिलसिला मुख्यमंत्री के आने तक चलता रहा.

11:55 बजे: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी मुख्यालय पर पहुंचे. कुछ देर तक उन्होंने पार्टी के विधायकों और मंत्रियों से बात की.

12:02 बजे: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संजय सिंह, राघव चड्ढा, गोपाल राय, संदीप पाठक, आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ मंच पर पहुंचे.

12:04 बजे: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबोधन शुरू किया. 12:20 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संबोधन समाप्त हुआ.

12:25 बजे: पार्टी के पार्षद कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से नारेबाजी करते हुए बाहर निकले और सड़क पर प्रदर्शन करने लगे.

12:55 बजे: बजे खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी के वर्ष नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर दिल्ली पुलिस ने रास्ता रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी, वहां पर वह नेताओं के साथ बैठ गए. इसके बाद पार्टी के मंत्रियों व विधायकों ने जमकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की.

1:08 बजे: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सड़क से उठकर वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में चले गए.

1:10 बजे: पुलिस ने मुख्यमंत्री के जाने के बाद सड़क पर एकत्र कार्यकर्ताओं को हटाया और बैरिकेडिंग को पीछे खींचकर यातायात सुचारु किया

इन्हें लिया हिरासत में: अनजान आदमी पार्टी के 5 से 6 कार्यकर्ता हाथ मे तख्ती लिए आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर पहुंची. उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री के पूर्व बिभव कुमार ने करोड़ों की जमीन लेने में हेराफेरी की है. इसपर वह अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछना चाहते हैं, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना- कहा, फर्जी केस बनाकर हमारे नेताओं को गिरफ्तार करा रहे; AAP कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग

क्यों कर रहे प्रदर्शन: शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी उनके सीनियर लीडर्स को एक-एक करके जेल भेज रहे हैं. इसलिए वो सभी सीनियर्स लीडर्स और आप विधायकों के साथ रविवार दोपहर बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे. इसी को देखते हुए बीजेपी मुख्यालय के बाहर सुबह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. धारा 144 लागू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- 5 दिन की रिमांड पर बिभव कुमार, कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा- सबूत मिटाए गए, घटनास्थल का जो सीसीटीवी फुटेज दिया वो भी खाली था

आप कार्यकर्ताओं को रोका गया (ETV Bharat)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को फोर्स लगाकर रोका गया है. पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय से आगे नहीं बढ़ने दिया है. उधर, भाजपा मुख्यालय के बाहर भी धारा 144 लागू की गई है और सुबह से ही यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ, भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली सेंट्रल डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने कहा कि, 'हमने पर्याप्त व्यवस्था की है, धारा 144 लागू है, हमने उन्हें रोक लिया है और उन्हें जाने को कहा है. यहां पर्याप्त पुलिस व्यवस्था है.'

बता दें कि आप नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन की बात कही थी. इसी के तहत सुबह से ही आप कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे, जहां केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस दौरान केजरीवाल को मामूली विरोध का भी सामने करना पड़ा.

कब क्या हुआ

10:00 बजे: आम आदमी पार्टी कार्यालय के अंदर मंच तैयार हुआ. पार्टी के कार्यकर्ता विधायक व मंत्री आने शुरू हुए.

10:00 बजे: दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवान आम आदमी पार्टी कार्यालय से लेकर भाजपा मुख्यालय तक चप्पे चप्पे पर तैनात हुए और जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई. दीनदयाल अपअध्याय मार्ग पर दिल्ली पुलिस की ओर से डायवर्नज कर दिया गया, जिससे राहगीरों को परेशानी न हो.

11:30 बजे: आम आदमी पार्टी कार्यालय में बनाए गए मंच के सामने कुर्सियों पर पार्टी के कार्यकर्ता पार्षद विधायक बैठे. पार्टी के विधायकों मंत्रियों का आने का सिलसिला मुख्यमंत्री के आने तक चलता रहा.

11:55 बजे: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी मुख्यालय पर पहुंचे. कुछ देर तक उन्होंने पार्टी के विधायकों और मंत्रियों से बात की.

12:02 बजे: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संजय सिंह, राघव चड्ढा, गोपाल राय, संदीप पाठक, आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ मंच पर पहुंचे.

12:04 बजे: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबोधन शुरू किया. 12:20 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संबोधन समाप्त हुआ.

12:25 बजे: पार्टी के पार्षद कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से नारेबाजी करते हुए बाहर निकले और सड़क पर प्रदर्शन करने लगे.

12:55 बजे: बजे खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी के वर्ष नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर दिल्ली पुलिस ने रास्ता रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी, वहां पर वह नेताओं के साथ बैठ गए. इसके बाद पार्टी के मंत्रियों व विधायकों ने जमकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की.

1:08 बजे: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सड़क से उठकर वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में चले गए.

1:10 बजे: पुलिस ने मुख्यमंत्री के जाने के बाद सड़क पर एकत्र कार्यकर्ताओं को हटाया और बैरिकेडिंग को पीछे खींचकर यातायात सुचारु किया

इन्हें लिया हिरासत में: अनजान आदमी पार्टी के 5 से 6 कार्यकर्ता हाथ मे तख्ती लिए आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर पहुंची. उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री के पूर्व बिभव कुमार ने करोड़ों की जमीन लेने में हेराफेरी की है. इसपर वह अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछना चाहते हैं, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना- कहा, फर्जी केस बनाकर हमारे नेताओं को गिरफ्तार करा रहे; AAP कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग

क्यों कर रहे प्रदर्शन: शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी उनके सीनियर लीडर्स को एक-एक करके जेल भेज रहे हैं. इसलिए वो सभी सीनियर्स लीडर्स और आप विधायकों के साथ रविवार दोपहर बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे. इसी को देखते हुए बीजेपी मुख्यालय के बाहर सुबह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. धारा 144 लागू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- 5 दिन की रिमांड पर बिभव कुमार, कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा- सबूत मिटाए गए, घटनास्थल का जो सीसीटीवी फुटेज दिया वो भी खाली था

Last Updated : May 19, 2024, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.