नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है. एम्स के डॉक्टरों की टीम ने स्वाति मालीवाल मामले में अपनी मेडिकल रिपोर्ट सौंपी, जिसमें कई बातें सामने आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके शरीर पर जगह जख्म है. वहीं बाएं पैर और दायीं आंख के नीचे भी चोट आई है. इससे पहले गुरुवार देर रात पुलिस ने उनका एम्स में उनका मेडिकल चेकअप कराया था.
वहीं विभव कुमार को इस आरोप में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उन्होंने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की की है, जिसपर आज ही सुनवाई होनी है. बिभव कुमार ने नॉर्थ दिल्ली जिला अंतर्गत सिविल लाइन्स थाने में शुक्रवार को ईमेल के जरिए स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें उन्होंने स्वाति मालीवाल पर जबरन सीएम आवास के भीतर घुसने और मुख्यमंत्री सुरक्षा को खतरा पैदा करने जैसे कई आरोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, हाथ पकड़कर उन्हें CM हाउस से बाहर निकालते दिखे सुरक्षाकर्मी
बता दें कि स्वाति मालीवाल का आरोप है कि 13 मई को उनके साथ सीएम आवास में मारपीट की गई. इसके बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है. अब तक इस मामले में दो वीडियो सामने आ चुके हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से मामले को लेकर कहा जा रहा है कि स्वाति मालीवाल को बीजेपी ने मोहरा बनाया हुआ है. मामले में नेताओं के बयान लगातार सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप