ETV Bharat / bharat

मानहानि मामले में मंत्री आतिशी को कोर्ट से बड़ी राहत, 20 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत - AAP leader Atishi gets bail - AAP LEADER ATISHI GETS BAIL

AAP leader Atishi gets bail: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने मानहानि मामले में 20 हजार के बॉन्ड के साथ उन्हें जमानत दे दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 23, 2024, 11:57 AM IST

Updated : Jul 23, 2024, 1:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी मार्लेना को मानहानि मामले में बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत बॉन्ड पर बेल पर दे दी है. उनके खिलाफ भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने मानहानि का मुकदमा दायर कराया था. इसी सिलसिले में कोर्ट ने उन्हें तलब किया था. मंगलवार को वह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी.

आतिशी ने क्या कहा था?

दिल्ली की आप नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया था कि पार्टी ने उनको और उनके कई विधायकों बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया दिया था. भाजपा में शामिल न होने की सूरत में ईडी द्वारा अरेस्ट करवाने की धमकी दी थी.

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा था?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले मानहानि मामले में आतिशी को दिल्ली कोर्ट द्वारा समन भेजे जाने को "तानाशाही" बताया था और आरोप लगाया था कि भाजपा आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है.

प्रवीण शंकर कपूर ने दायर किया था याचिका

प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना के खिलाफ आपराधिक मानहानि याचिका दायर कराया था. 28 मई को कोर्ट ने प्रवीण शंकर कपूर की मानहानि याचिका पर संज्ञान लिया था. कोर्ट ने इस मामले में अभी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संज्ञान नहीं लिया है. याचिका में प्रवीण शंकर कपूर की ओर से कहा गया है कि केजरीवाल और आतिशी ने बीजेपी नेताओं पर झूठा आरोप लगाया कि वे करोड़ों रुपये लेकर बीजेपी में शामिल हो जाएं.

दिल्ली को गैस चैंबर बनने से बचाने के बजाए प्रेस कांफ्रेंस करने में व्यस्त हैं मंत्री आतिशी: सांसद बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी मार्लेना को मानहानि मामले में बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत बॉन्ड पर बेल पर दे दी है. उनके खिलाफ भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने मानहानि का मुकदमा दायर कराया था. इसी सिलसिले में कोर्ट ने उन्हें तलब किया था. मंगलवार को वह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी.

आतिशी ने क्या कहा था?

दिल्ली की आप नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया था कि पार्टी ने उनको और उनके कई विधायकों बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया दिया था. भाजपा में शामिल न होने की सूरत में ईडी द्वारा अरेस्ट करवाने की धमकी दी थी.

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा था?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले मानहानि मामले में आतिशी को दिल्ली कोर्ट द्वारा समन भेजे जाने को "तानाशाही" बताया था और आरोप लगाया था कि भाजपा आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है.

प्रवीण शंकर कपूर ने दायर किया था याचिका

प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना के खिलाफ आपराधिक मानहानि याचिका दायर कराया था. 28 मई को कोर्ट ने प्रवीण शंकर कपूर की मानहानि याचिका पर संज्ञान लिया था. कोर्ट ने इस मामले में अभी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संज्ञान नहीं लिया है. याचिका में प्रवीण शंकर कपूर की ओर से कहा गया है कि केजरीवाल और आतिशी ने बीजेपी नेताओं पर झूठा आरोप लगाया कि वे करोड़ों रुपये लेकर बीजेपी में शामिल हो जाएं.

दिल्ली को गैस चैंबर बनने से बचाने के बजाए प्रेस कांफ्रेंस करने में व्यस्त हैं मंत्री आतिशी: सांसद बांसुरी स्वराज

Last Updated : Jul 23, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.