ETV Bharat / bharat

AAP MLAs Resigns: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, एक साथ 7 विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा - AAP MLAS RESIGNED AHEAD OF POLL

आम आदमी पार्टी के सातों विधायकों ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 31, 2025, 5:46 PM IST

Updated : Jan 31, 2025, 6:09 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. वोटिंग से चार दिन पहले पार्टी के 7 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी ने इन सातों विधायकों का टिकट काट दिया था जिसको लेकर इनमें नाराजगी थी.

आप के 7 मौजूदा विधायकों ने टिकट कटने से नाराज होकर पार्टी से दिया इस्तीफा

  1. भावना गौड़- पालम
  2. बीएस जून - बिजवासन
  3. पवन शर्मा - आदर्श नगर
  4. मदनलाल - कस्तूरबा नगर
  5. राजेश ऋषि - जनकपुरी
  6. रोहित मेहरौलिया - त्रिलोकपुरी
  7. नरेश यादव - महरौली
चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका
चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका (ETV Bharat)

इन्होंने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नाम दो पेज का पत्र लिखा है और उसमें इस्तीफा देने के कारण भी जिक्र किया है. नरेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ में अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए हुआ था. लेकिन अब आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है. आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए ज्वाइन की थी. लेकिन आज कहीं ईमानदारी नजर नहीं आ रही है.

चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका
चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका (ETV Bharat)

महरौली विधानसभा में अपने पिछले दो सालों के कार्यकाल का ज़िक्र करते हुए नरेश यादव ने लिखा है कि उन्होंने 100 फीसद ईमानदारी से काम किया. महरौली के लोग जानते हैं कि उन्होंने ईमानदारी की राजनीति और काम की राजनीति की. लेकिन अब पार्टी की जो स्थिति है भ्रष्टाचार में जिस तरह पार्टी लिप्त है इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है.

चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका
चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका (ETV Bharat)

आम आदमी पार्टी में कुछ लोग ईमानदारी की राजनीति करने वाले बचे हैं और उनसे उनकी दोस्ती हमेशा रहेगी. महरौली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार को देखते हुए आम आदमी पार्टी को ही छोड़ना चाहते हैं और इस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हैं इसे स्वीकार करें.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची कहां ऐलान किया था तो उसमें नरेश यादव को प्रत्याशी बनाया था मगर बाद में उनका टिकट काटकर उनकी जगह महरौली विधानसभा सीट से महेंद्र चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है.

ये भी पढ़ेंः

केजरीवाल ने चुनाव आयोग को दिया जवाब, BJP पर लगाया यमुना में ज्यादा मात्रा में अमोनिया छोड़ने का आरोप

'नई दिल्ली से केजरीवाल नंबर-3 पर, मेरा मुकाबला संदीप दीक्षित से', जानें BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?

अन्ना आंदोलन से उपजी AAP की साख पर सवाल! जानें, केजरीवाल के लिए क्यों अहम है इस बार का चुनाव ?

नई दिल्लीः दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. वोटिंग से चार दिन पहले पार्टी के 7 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी ने इन सातों विधायकों का टिकट काट दिया था जिसको लेकर इनमें नाराजगी थी.

आप के 7 मौजूदा विधायकों ने टिकट कटने से नाराज होकर पार्टी से दिया इस्तीफा

  1. भावना गौड़- पालम
  2. बीएस जून - बिजवासन
  3. पवन शर्मा - आदर्श नगर
  4. मदनलाल - कस्तूरबा नगर
  5. राजेश ऋषि - जनकपुरी
  6. रोहित मेहरौलिया - त्रिलोकपुरी
  7. नरेश यादव - महरौली
चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका
चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका (ETV Bharat)

इन्होंने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नाम दो पेज का पत्र लिखा है और उसमें इस्तीफा देने के कारण भी जिक्र किया है. नरेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ में अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए हुआ था. लेकिन अब आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है. आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए ज्वाइन की थी. लेकिन आज कहीं ईमानदारी नजर नहीं आ रही है.

चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका
चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका (ETV Bharat)

महरौली विधानसभा में अपने पिछले दो सालों के कार्यकाल का ज़िक्र करते हुए नरेश यादव ने लिखा है कि उन्होंने 100 फीसद ईमानदारी से काम किया. महरौली के लोग जानते हैं कि उन्होंने ईमानदारी की राजनीति और काम की राजनीति की. लेकिन अब पार्टी की जो स्थिति है भ्रष्टाचार में जिस तरह पार्टी लिप्त है इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है.

चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका
चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका (ETV Bharat)

आम आदमी पार्टी में कुछ लोग ईमानदारी की राजनीति करने वाले बचे हैं और उनसे उनकी दोस्ती हमेशा रहेगी. महरौली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार को देखते हुए आम आदमी पार्टी को ही छोड़ना चाहते हैं और इस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हैं इसे स्वीकार करें.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची कहां ऐलान किया था तो उसमें नरेश यादव को प्रत्याशी बनाया था मगर बाद में उनका टिकट काटकर उनकी जगह महरौली विधानसभा सीट से महेंद्र चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है.

ये भी पढ़ेंः

केजरीवाल ने चुनाव आयोग को दिया जवाब, BJP पर लगाया यमुना में ज्यादा मात्रा में अमोनिया छोड़ने का आरोप

'नई दिल्ली से केजरीवाल नंबर-3 पर, मेरा मुकाबला संदीप दीक्षित से', जानें BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?

अन्ना आंदोलन से उपजी AAP की साख पर सवाल! जानें, केजरीवाल के लिए क्यों अहम है इस बार का चुनाव ?

Last Updated : Jan 31, 2025, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.