नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर निर्णय लेने के बाद मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. पार्टी ने दिल्ली की चार लोकसभा सीटों और हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की.
पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (PAC) की बैठक के बाद पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक, वरिष्ठ नेता और मंत्री आतिशी और गोपाल राय ने पांचों प्रत्याशी के बारे में बताया. इसमें खास बात है कि पार्टी ने तीन विधायकों सोमनाथ भारती, सही राम और कुलदीप कुमार को टिकट दिया है. वहीं, दो पूर्व सांसद सुशील गुप्ता और महाबल मिश्रा को भी मैदान में उतारा है.
आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट
- नई दिल्ली: सोमनाथ भारती
- दक्षिणी दिल्ली: सहीराम पहलवान
- पश्चिमी दिल्ली: महाबल मिश्रा
- पूर्वी दिल्ली: कुलदीप कुमार
- हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता उम्मीदवार
"पूर्वी दिल्ली जनरल केटेगरी की सीट है. यहां से हमने SC समाज के कुलदीप कुमार को टिकट दिया है. कोई पार्टी जनरल सीट से SC समाज को टिकट नहीं देती. बाबा साहिब के सपने को केवल “आप” पूरा कर रही है. कुलदीप कुमार एक सफ़ाई कर्मचारी के बेटे हैं, बेहद गरीब परिवार से आते हैं. अभी वे कोंडली विधानसभा से MLA हैं. आप सभी का आशीर्वाद चाहिए." -अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
ये भी पढ़ें: लोकसभा सीटों पर AAP-कांग्रेस के बीच कैसे बनी सहमति, क्यों राजी हुए केजरीवाल ?, जानें इनसाइड स्टोरी
बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पांच नामों की घोषणा की.
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस से हाथ मिलाया है. आप और कांग्रेस के बीच दिल्ली के लिए 4-3 सीटों के बंटवारे पर सहमति बनी थी. आप ने पहले ही असम के लिए अपने तीन और गुजरात के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी.