ETV Bharat / bharat

आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक आज, कई राज्यों के लोकसभा प्रत्याशियों का होगा चयन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2024, 9:47 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 2:33 PM IST

PAC meeting of Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी की मंगलवार को होने वाली पीएसी की बैठक में कई राज्यों के लिए लोकसभा प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.

AAP पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक
AAP पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक

नई दिल्लीः जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है. 13 फरवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (पीएसी) की बैठक होगी. इस बैठक में कई राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस बैठक से दिल्ली की भी स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें : मणिशंकर अय्यर के विवादित बोले, पाकिस्तानी भारत की सबसे बड़ी संपत्ति

पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में गोवा, हरियाणा और गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि लोकसभा की विभिन्न सीटो लिए कई नाम हैं. लेकिन मंगलवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक में लोकसभा के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. बता दें कि दो दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने असम में तीन लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी.

बता दें कि आम आदमी पार्टी विपक्षी एकता के इंडिया गठबंधनं का हिस्सा है. गठबंधन की ओर से बिना सीटों का बंटवारा हुए आम आदमी पार्टी की ओर से तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद संदीप पाठक ने कहा था कि वह कांग्रेस से बात कर थक चुके थे. लेकिन अभी तक सीटों का बटवारा नहीं हुआ था और लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में जीत के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना जरूरी था. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन उन्हें तीनों सीटों पर चुनाव लड़ने की अनुमति देगी.

पंजाब में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के बाद दिल्ली में भी अकेले लोकसभा चुनाव लड़के के संकेत दे दिए हैं. हालांकि इसकी अभी पार्टी की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है. चर्चा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि मंगलवार को होने जा रही पीएसी की बैठक में इस पर भी निर्णय होगा और स्थिति साफ होगी.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के बयान पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- दिल्ली में आप की होगी बुरी हार

नई दिल्लीः जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है. 13 फरवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (पीएसी) की बैठक होगी. इस बैठक में कई राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस बैठक से दिल्ली की भी स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें : मणिशंकर अय्यर के विवादित बोले, पाकिस्तानी भारत की सबसे बड़ी संपत्ति

पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में गोवा, हरियाणा और गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि लोकसभा की विभिन्न सीटो लिए कई नाम हैं. लेकिन मंगलवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक में लोकसभा के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. बता दें कि दो दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने असम में तीन लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी.

बता दें कि आम आदमी पार्टी विपक्षी एकता के इंडिया गठबंधनं का हिस्सा है. गठबंधन की ओर से बिना सीटों का बंटवारा हुए आम आदमी पार्टी की ओर से तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद संदीप पाठक ने कहा था कि वह कांग्रेस से बात कर थक चुके थे. लेकिन अभी तक सीटों का बटवारा नहीं हुआ था और लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में जीत के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना जरूरी था. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन उन्हें तीनों सीटों पर चुनाव लड़ने की अनुमति देगी.

पंजाब में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के बाद दिल्ली में भी अकेले लोकसभा चुनाव लड़के के संकेत दे दिए हैं. हालांकि इसकी अभी पार्टी की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है. चर्चा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि मंगलवार को होने जा रही पीएसी की बैठक में इस पर भी निर्णय होगा और स्थिति साफ होगी.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के बयान पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- दिल्ली में आप की होगी बुरी हार

Last Updated : Feb 13, 2024, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.