ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, प्रदर्शन कराया गया खत्म - AAP Protests at Shahidi park - AAP PROTESTS AT SHAHIDI PARK

AAP PROTEST AT SHAHIDI PARK: अरविंद केजरीवाल पर हुई ED की कार्रवाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के शहीदी पार्क में प्रोटेस्ट किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शहीदी पार्क से निकलकर सड़क पर बैठने लगे जिससे ट्रैफिक प्रभावित होने लगा पुलिस ने सड़क पर बैठे कई लोगों को डिटेन कर शहीदी पार्क को खाली करा लिया.

Protest
Protest
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 23, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 3:19 PM IST

केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल पर हुई ED की कार्रवाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने डिटेन कर लिया है. सभी प्रदर्शनकारियों को शहीदी पार्क से हटाया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस पूरे प्रोटेस्ट को खत्म करवा दिया है.

शहीद दिवस के मौके पर दिल्ली के शहीदी पार्क में आप कार्यकर्ता एकजुट हुए थे. यहां इन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर हुई ED की कार्रवाई का विरोध भी किया.

वहीं प्रदर्शन में मौजूद मंत्री आतिशी ने कहा कि ये लोग हमें इसलिए डिटेन कर लेना चाहते हैं ताकि विपक्ष को पूरी तरह से कमजोर कर खुद चुनाव जीत सके. आतिशी ने आरोप लगाया कि पार्टी ऑफिस को सील किया जा रहा है अब हम अपनी बात यहां नहीं कहेंगे हम इलेक्शन कमीशन में अपनी बात रखेंगे.

इस दौरान शहीद दिवस के अवसर पर AAP मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शहीद पार्क में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को पुष्पांजलि भी अर्पित की. दिल्ली के आईटीओ स्थित शहीदी पार्क में पहुंचे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ खूब नारे लगाए. हर तरफ 'मुझे भी गिरफ्तार करो मोदी, इंकलाब जिंदाबाद' जैसे नारे गूंज रहे थे.

ये भी पढ़ें- AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के घर ED का छापा, तलाशी ले रही हैं ED की टीमें - ED Raids On AAP MLA Gulab Singh

प्रदर्शन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल

गुरुवार रात हुई सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. आम आदमी पार्टी की ओर से देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया गया. शनिवार को दिल्ली के शहीदी पार्क में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं से पहुंचने की अपील की गई. शहीदी पार्क में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पंजाब के कई मंत्री व अन्य नेता भी पहुंचे. आम आदमी पार्टी से दिल्ली के सभी मंत्री, विधायक, पार्षद और अन्य नेता शहीदी पार्क में प्रोटेस्ट में शामिल हुए.

सैकड़ो की संख्या में शहीदी पार्क में एकत्र लोग अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ईटीवी भारत ने दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद से बात की तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरी तरह विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं इसलिए बिना सबूत अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल का दिल्लीवासियों को संदेश 'मैं जल्द बाहर आऊंगा' - Cm Kejriwal Message To Delhi People

केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल पर हुई ED की कार्रवाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने डिटेन कर लिया है. सभी प्रदर्शनकारियों को शहीदी पार्क से हटाया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस पूरे प्रोटेस्ट को खत्म करवा दिया है.

शहीद दिवस के मौके पर दिल्ली के शहीदी पार्क में आप कार्यकर्ता एकजुट हुए थे. यहां इन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर हुई ED की कार्रवाई का विरोध भी किया.

वहीं प्रदर्शन में मौजूद मंत्री आतिशी ने कहा कि ये लोग हमें इसलिए डिटेन कर लेना चाहते हैं ताकि विपक्ष को पूरी तरह से कमजोर कर खुद चुनाव जीत सके. आतिशी ने आरोप लगाया कि पार्टी ऑफिस को सील किया जा रहा है अब हम अपनी बात यहां नहीं कहेंगे हम इलेक्शन कमीशन में अपनी बात रखेंगे.

इस दौरान शहीद दिवस के अवसर पर AAP मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शहीद पार्क में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को पुष्पांजलि भी अर्पित की. दिल्ली के आईटीओ स्थित शहीदी पार्क में पहुंचे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ खूब नारे लगाए. हर तरफ 'मुझे भी गिरफ्तार करो मोदी, इंकलाब जिंदाबाद' जैसे नारे गूंज रहे थे.

ये भी पढ़ें- AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के घर ED का छापा, तलाशी ले रही हैं ED की टीमें - ED Raids On AAP MLA Gulab Singh

प्रदर्शन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल

गुरुवार रात हुई सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. आम आदमी पार्टी की ओर से देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया गया. शनिवार को दिल्ली के शहीदी पार्क में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं से पहुंचने की अपील की गई. शहीदी पार्क में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पंजाब के कई मंत्री व अन्य नेता भी पहुंचे. आम आदमी पार्टी से दिल्ली के सभी मंत्री, विधायक, पार्षद और अन्य नेता शहीदी पार्क में प्रोटेस्ट में शामिल हुए.

सैकड़ो की संख्या में शहीदी पार्क में एकत्र लोग अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ईटीवी भारत ने दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद से बात की तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरी तरह विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं इसलिए बिना सबूत अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल का दिल्लीवासियों को संदेश 'मैं जल्द बाहर आऊंगा' - Cm Kejriwal Message To Delhi People

Last Updated : Mar 23, 2024, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.