ETV Bharat / bharat

'पहले भेजा जेल, अब करवाया हमला, अरविंद केजरीवाल को रास्ते से हटाना चाहती है बीजेपी', बोले मनीष सिसोदिया

उत्तराखंड दौरे पर मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया

MANISH SISODIA UTTARAKHAND VISIT
अरविंद केजरीवाल हमले पर मनीष सिसोदिया (फोटो क्रेडिट @msisodia)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

हरिद्वार: आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया उत्तराखंड दौरे पर हैं. बीते रोज मनीष सिसोदिया ने बाबा केदार के दर्शन किये. जिसके बाद आज मनीष सिसोदिया हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरिद्वार के सैनी आश्रम में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल पर हुये हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया. मनीष सिसोदिया ने कहा 'अरविंद केजरीवाल को रास्ते से हटाने के लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है'.

मनीष सिसोदिया ने कहा भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल को रास्ते से हटाने के लिए तरह-तरह के हरकतें करती रही है. पहले उन पर झूठे मुकदमे लगाए गए. उन्हें जेल भेजा गया, लेकिन, जब इन सब से भी काम नहीं बना तो इस बार उन्होंने दो गुंडों को भेजकर अरविंद पर जानलेवा हमला करवाया. ये दोनों गुडें बीजेपी के पदाधिकारी भी हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा बीजेपी कुछ भी करती रहे लेकिन अरविंद केजरीवाल काम करने की राजनीति करते हैं. अरविंद केजरीवाल के काम करने के तरीकों को दिल्ली की जनता अच्छी तरह से जानती है.

अरविंद केजरीवाल हमले पर मनीष सिसोदिया (ETV BHARAT)

अपनी धार्मिक यात्राओं पर पूछे गए सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा वह शुरू से ही भगवान शिव और माता वैष्णो देवी में आस्था रखते हैं. उन्हीं का आशीर्वाद है जो वह इतनी ऊर्जा के साथ कार्य कर पाते हैं. उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव पर बोलते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में ही आम आदमी पार्टी को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि पार्टी इस बार निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने किए बाबा केदार के दर्शन, कहा- हर सांस में महसूस होती है शिव की ऊर्जा

हरिद्वार: आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया उत्तराखंड दौरे पर हैं. बीते रोज मनीष सिसोदिया ने बाबा केदार के दर्शन किये. जिसके बाद आज मनीष सिसोदिया हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरिद्वार के सैनी आश्रम में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल पर हुये हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया. मनीष सिसोदिया ने कहा 'अरविंद केजरीवाल को रास्ते से हटाने के लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है'.

मनीष सिसोदिया ने कहा भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल को रास्ते से हटाने के लिए तरह-तरह के हरकतें करती रही है. पहले उन पर झूठे मुकदमे लगाए गए. उन्हें जेल भेजा गया, लेकिन, जब इन सब से भी काम नहीं बना तो इस बार उन्होंने दो गुंडों को भेजकर अरविंद पर जानलेवा हमला करवाया. ये दोनों गुडें बीजेपी के पदाधिकारी भी हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा बीजेपी कुछ भी करती रहे लेकिन अरविंद केजरीवाल काम करने की राजनीति करते हैं. अरविंद केजरीवाल के काम करने के तरीकों को दिल्ली की जनता अच्छी तरह से जानती है.

अरविंद केजरीवाल हमले पर मनीष सिसोदिया (ETV BHARAT)

अपनी धार्मिक यात्राओं पर पूछे गए सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा वह शुरू से ही भगवान शिव और माता वैष्णो देवी में आस्था रखते हैं. उन्हीं का आशीर्वाद है जो वह इतनी ऊर्जा के साथ कार्य कर पाते हैं. उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव पर बोलते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में ही आम आदमी पार्टी को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि पार्टी इस बार निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने किए बाबा केदार के दर्शन, कहा- हर सांस में महसूस होती है शिव की ऊर्जा

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.