दूदूः जिले में नेशनल हाईवे संख्या 48 पर एक टैंकर ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. कार सवार झारखंड से अजमेर होते हुए जयपुर जा रहे थे.
टैंकर ने मारी टक्करः मोजमाबाद थाना अधिकारी संजय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे संख्या 48 पर गिदानी के पास डिवाइडर क्रॉस करते समय दूध के टैंकर ने अजमेर से जयपुर आ रही कार को टक्कर मार दी. हादसे में झारखंड निवासी सत्येंद्र शर्मा, टैक्सी चालक बहादुर शर्मा की मौके पर मौत हो गई.
दो घायलों का इलाज जारीः वहीं, कार सवार अंकित शर्मा, गीता और गौरव शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको दूदू के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से गंभीर घायल होने पर तीनों को एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान अंकित शर्मा ने भी दम तोड़ दिया. थानाधिकारी ने बताया कि गीता और गौरव शर्मा का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.