ETV Bharat / bharat

उफनते बरसाती नाले ने तिनके की तरह बह गया पिकअप, ड्राइवर की बड़ी मुश्किल से बची जान, देखें वीडियो - pickup vehicle swept away in drain - PICKUP VEHICLE SWEPT AWAY IN DRAIN

उत्तराखंड में उफनते बरसाती नाले को पार करना कई बार जोखिम भरा साबित होता है. ऐसा ही कुछ गुरुवार आठ अगस्त को अल्मोड़ा में हुआ, जहां पिकअप वाहन उफनते बरसाती नाले में बह गया था. आप की देखें घटना का वीडियो...

Almora
उफनते बरसाती नाले ने तिनके की तरह बह गया पिकअप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 8, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 5:55 PM IST

उफनते बरसाती नाले ने तिनके की तरह बह गया पिकअप (सोर्स- ETV Bharat)

रामनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिस कारण मैदानी इलाकों में भी नदी और नाले उफान पर आ गए है. ऐसे ही एक मामला अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में देखने को मिला, जहां उफनते बरसाती नाले को पार करते समय बड़ा हादसा हो गया.

दरअसल, गुरुवार 8 अगस्त दोपहर को अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में पड़ने वाला पन्याली नाला अचानक से उफान पर आ गया था. तभी वहां से एक पिकअप वाहन गुजर रहा था, जो पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि वो पिकअप वाहन को भी अपने साथ बहा कर ले गया.

Almora
अल्मोड़ा जिले में उफान पर आया पन्याली नाला. (ETV Bharat)

इस दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने आप को जैसे-कैसे पिकअप से बाहर निकाला और तैरकर किनारे पर आया, जिसके बाद ड्राइवर की जान में जान आई. स्थानीय निवासी सोबन सिंह रावत ने बताया कि मोहान का रहने वाला दिनेश सामान छोड़ने अल्मोड़ा के सल्ट में पड़ने वाले भगराकोट गया था. वहीं लौटते समय उसके साथ ये हादसा हो गया. राहत की बात ये है कि इस हादसे में उसकी जान बच गई. हादसे के वक्त दिनेश पिकअप में अकेला ही था.

बता दें कि पुलिस-प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि जब भी बरसाती नाले उफान पर हो तो उसे पार करने का प्रयास न करे. ऐसे करने से आप की जान जोखिम में आ सकती है. इस तरह के कई हादसे पहले भी उत्तराखंड में हो चुके हैं. हालांकि कई बार लोग पुलिस-प्रशासन की अपील को अनसुना कर उफनते नाले को पार करने का प्रयास करते है, जिस कारण उनकी जान मुश्किल में पड़ जाती है.

पढ़ें--

उफनते बरसाती नाले ने तिनके की तरह बह गया पिकअप (सोर्स- ETV Bharat)

रामनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिस कारण मैदानी इलाकों में भी नदी और नाले उफान पर आ गए है. ऐसे ही एक मामला अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में देखने को मिला, जहां उफनते बरसाती नाले को पार करते समय बड़ा हादसा हो गया.

दरअसल, गुरुवार 8 अगस्त दोपहर को अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में पड़ने वाला पन्याली नाला अचानक से उफान पर आ गया था. तभी वहां से एक पिकअप वाहन गुजर रहा था, जो पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि वो पिकअप वाहन को भी अपने साथ बहा कर ले गया.

Almora
अल्मोड़ा जिले में उफान पर आया पन्याली नाला. (ETV Bharat)

इस दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने आप को जैसे-कैसे पिकअप से बाहर निकाला और तैरकर किनारे पर आया, जिसके बाद ड्राइवर की जान में जान आई. स्थानीय निवासी सोबन सिंह रावत ने बताया कि मोहान का रहने वाला दिनेश सामान छोड़ने अल्मोड़ा के सल्ट में पड़ने वाले भगराकोट गया था. वहीं लौटते समय उसके साथ ये हादसा हो गया. राहत की बात ये है कि इस हादसे में उसकी जान बच गई. हादसे के वक्त दिनेश पिकअप में अकेला ही था.

बता दें कि पुलिस-प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि जब भी बरसाती नाले उफान पर हो तो उसे पार करने का प्रयास न करे. ऐसे करने से आप की जान जोखिम में आ सकती है. इस तरह के कई हादसे पहले भी उत्तराखंड में हो चुके हैं. हालांकि कई बार लोग पुलिस-प्रशासन की अपील को अनसुना कर उफनते नाले को पार करने का प्रयास करते है, जिस कारण उनकी जान मुश्किल में पड़ जाती है.

पढ़ें--

Last Updated : Aug 8, 2024, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.