ETV Bharat / bharat

पिथौरागढ़ से लगी नेपाल सीमा पर जीप खाई में गिरी, नव विवाहिता की मौत, आठ घायल - Nepal Jeep Accident

Nepal road accident उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से लगे नेपाल में सड़क दुर्घटना हुई है. जीप खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. महिला के पति समेत 8 लोग घायल हुए हैं. भारत के पिथौरागढ़ निवासी नीरज की शादी नेपाली निवासी मीना से अप्रैल में हुई थी. नीरज अपनी नव विवाहिता पत्नी को ससुराल से लेकर आ रहा था, इसी दौरान जीप खाई में गिर गई.

Nepal road accident
नेपाल हादसा (Photo- ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2024, 8:02 AM IST

पिथौरागढ़: जिले के सीमांत क्षेत्र झूलाघाट भारत सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में एक यात्री जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में पिथौरागढ़ निवासी नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई. महिला के पति समेत आठ यात्री घायल हैं, जिनका बैतड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

नेपाल में सड़क हादसे में नव विवाहिता की मौत: दुर्घटना बुधवार देर शाम को हुई बतायी जा रही है. बताया जा रहा कि यात्री जीप बैतड़ी से झूलाघाट की ओर नेपाल और भारतीय यात्रियों को लेकर आ रही थी. इसी दौरान जीप खाई में गिर गई और ये दुर्घटना हो गई.

जीप खाई में गिरने से हुआ हादसा: हादसे में पिथौरागढ़ के टकाना निवासी मीना पत्नी नीरज भट्ट की मौके पर ही मौत हो गई. नीरज सहित आठ यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा कि नीरज और मीना का अप्रैल माह में ही विवाह हुआ था. नव विवाहिता नेपाल की रहने वाली थी. नीरज पिथौरागढ़ का है. नीरज नेपाल अपने ससुराल पत्नी के साथ गया हुआ था. वापसी के दौरान ये सड़क हादसा हो गया है.

8 यात्री घायल: नीरज समेत घायल सवारियों को जिला अस्पताल बैतड़ी पहुंचाया गया है. बैतड़ी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. हादसा कैसे हुआ इसकी नेपाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. दुर्घटना की सूचना से परिजन गहरे सदमे में हैं. पिथौरागढ़ में नीरज के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दूसरी ओर नवविवाहिता मीना के मायके में घरवालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिथौरागढ़ पुलिस के मुताबिक घटना नेपाल सीमा क्षेत्र में हुई है सभी कार्रवाई नेपाल पुलिस द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में आदि कैलाश मार्ग पर तीर्थ यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया

पिथौरागढ़: जिले के सीमांत क्षेत्र झूलाघाट भारत सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में एक यात्री जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में पिथौरागढ़ निवासी नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई. महिला के पति समेत आठ यात्री घायल हैं, जिनका बैतड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

नेपाल में सड़क हादसे में नव विवाहिता की मौत: दुर्घटना बुधवार देर शाम को हुई बतायी जा रही है. बताया जा रहा कि यात्री जीप बैतड़ी से झूलाघाट की ओर नेपाल और भारतीय यात्रियों को लेकर आ रही थी. इसी दौरान जीप खाई में गिर गई और ये दुर्घटना हो गई.

जीप खाई में गिरने से हुआ हादसा: हादसे में पिथौरागढ़ के टकाना निवासी मीना पत्नी नीरज भट्ट की मौके पर ही मौत हो गई. नीरज सहित आठ यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा कि नीरज और मीना का अप्रैल माह में ही विवाह हुआ था. नव विवाहिता नेपाल की रहने वाली थी. नीरज पिथौरागढ़ का है. नीरज नेपाल अपने ससुराल पत्नी के साथ गया हुआ था. वापसी के दौरान ये सड़क हादसा हो गया है.

8 यात्री घायल: नीरज समेत घायल सवारियों को जिला अस्पताल बैतड़ी पहुंचाया गया है. बैतड़ी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. हादसा कैसे हुआ इसकी नेपाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. दुर्घटना की सूचना से परिजन गहरे सदमे में हैं. पिथौरागढ़ में नीरज के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दूसरी ओर नवविवाहिता मीना के मायके में घरवालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिथौरागढ़ पुलिस के मुताबिक घटना नेपाल सीमा क्षेत्र में हुई है सभी कार्रवाई नेपाल पुलिस द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में आदि कैलाश मार्ग पर तीर्थ यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.