मांड्या: चुनाव आयोग के कर्मचारियों और पुलिस ने सोमवार शाम को मांड्या जिले के मद्दुरु तालुकु के कोंगबोरांडोड्डी चेक पोस्ट पर एक कार से बेहिसाब 99 लाख 20 हजार नकद जब्त किए. कार बेंगलुरु से केआर पीट जा रही थी. इसी दौरान सोमवार शाम 7 बजे चुनाव जांच चौकी के अधिकारियों और पुलिस ने जब कोंगाबोरानाडोड्डी के पास एक संदिग्ध कार को रोका तो उन्हें 99 लाख 20 हजार रुपए नकद मिले जो बेहिसाब थे.
बैग में मिले कैश: मालवल्ली के डीएसपी कृष्णप्पा, तहसीलदार केएस सोमशेखर, मद्दूर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर केआर प्रसाद, रिटर्निंग ऑफिसर लोकनाथ और पुलिस कर्मियों ने सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान कोंगाबोरानाडोड्डी गांव के पास चुनाव जांच चौकी के पास एक कार पहुंची. संदिग्ध पाए जाने पर इसकी जांच की गई. इस दौरान कार में पैसों से भरा थैला मिला.
कार सवार ने इन रुपये के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उससे पूछा गया कि पैसे कहां से लाए गए और कौन इसका मालिक है तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया. इसको लेकर चुनाव अधिकारियों ने सवाल उठाए हैं. इस संबंध में उपयुक्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने के कारण पैसे जब्त कर लिये गये हैं. इस संबंध में मद्दूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मांड्या चुनाव अधिकारियों ने प्रेस नोट में जानकारी दी है कि वे जब्त किए गए पैसों को आयकर विभाग को सौंपने की कार्रवाई करेंगे. लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है और पुलिस व चुनाव अधिकारी चेक पोस्ट पर पैनी नजर रख रहे हैं.