हैदराबाद: मलेशिया के एक घर से रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियों में एक घर में एक विशालकाय अजगर छत को तोड़कर अचानक नीचे फर्श पर गिरा. रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस भयंकर अजगर को काबू में किया.
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हो रहे वीडियो में से एक में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक मलेशियाई परिवार के लिविंग रूम की छत से एक विशालकाय काले रंग का अजगर नीचे फर्श पर गिरते हुए दिखाया गया. बताया जा रहा है कि इसका वजन 80 किलो था. अजगर इतना लंबा था कि उसका एक सिरा नीचे कुर्सियों पर था तो दूसरा सिरा (पूंछ) ऊपर छत पर था. परिवार ने इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी. छत जिसे तोड़कर अजगर नीचे गिरा ऐसा मालूम पड़ रहा था कि वो सफेद रंग का फॉल्स सीलिंग था.
मलेशिया के कम्पुंग ड्यू में एक परिवार उस समय हैरान रह गया जब पांच मीटर का अजगर उनकी छत को तोड़कर कुर्सियों पर गिर गया. इस खौफनाक अजगर को देखकर परिवार से सदस्यों के पसीने छूट गए. घर में खलबली मच गई और फिर जैसे-तैसे रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी गई. रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कर के बाद इस अजगर को काबू में किया. बताया जाता है कि इस अजगर को सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया गया.