ETV Bharat / bharat

सूरत में मॉल समेत 52 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी - bomb threats in Surat

bomb threats in Surat : सूरत शहर के वेसु क्षेत्र में स्थित वी.आर. मॉल समेत 52 अन्य महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली. मॉल प्रबंधन ने तुरंत मॉल खाली करा लिया. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बम और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

bomb threats
बम से उड़ाने की धमकी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 9, 2024, 9:18 PM IST

सूरत (गुजरात): शहर में शाम 4 बजे 52 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने सेहड़कंप मच गया. इस मेल में वी.आर.मॉल का जिक्र था. सूरत के वाई जंक्शन के पास वीआर मॉल के प्रबंधन ने भी यह मेल मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी. साथ ही मॉल में खरीदारी के लिए आए 3000 से ज्यादा लोगों को तुरंत मॉल से बाहर निकाला गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त और अन्य उच्च अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते की मदद से मॉल के अंदर और बाहर तलाशी ली गई. लोगों को मॉल में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस की ओर से भी सतर्कता बरती गई. पुलिस ने टॉप फ्लोर से लेकर सभी दुकानों में बम निरोधक दस्ते की मदद से जांच की.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के. एन डामोर ने कहा, 'जब हमें सूचना मिली तो हमने तुरंत मॉल खाली करा लिया. लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और मॉल के अंदर तलाशी ली गई. इस ईमेल में मॉल्स समेत 52 जगहों पर इसी तरह की धमकियां दी गईं हैं. लोगों को मॉल में प्रवेश करने से रोकने के लिए भी सतर्कता बरती जा रही है. पूरे मॉल परिसर में डॉग और बम निरोधक दस्ते की मदद से तलाशी ली जा रही है.'

ये भी पढ़ें

तमिलनाडु: बीजेपी उम्मीदवार के मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली

सूरत (गुजरात): शहर में शाम 4 बजे 52 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने सेहड़कंप मच गया. इस मेल में वी.आर.मॉल का जिक्र था. सूरत के वाई जंक्शन के पास वीआर मॉल के प्रबंधन ने भी यह मेल मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी. साथ ही मॉल में खरीदारी के लिए आए 3000 से ज्यादा लोगों को तुरंत मॉल से बाहर निकाला गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त और अन्य उच्च अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते की मदद से मॉल के अंदर और बाहर तलाशी ली गई. लोगों को मॉल में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस की ओर से भी सतर्कता बरती गई. पुलिस ने टॉप फ्लोर से लेकर सभी दुकानों में बम निरोधक दस्ते की मदद से जांच की.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के. एन डामोर ने कहा, 'जब हमें सूचना मिली तो हमने तुरंत मॉल खाली करा लिया. लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और मॉल के अंदर तलाशी ली गई. इस ईमेल में मॉल्स समेत 52 जगहों पर इसी तरह की धमकियां दी गईं हैं. लोगों को मॉल में प्रवेश करने से रोकने के लिए भी सतर्कता बरती जा रही है. पूरे मॉल परिसर में डॉग और बम निरोधक दस्ते की मदद से तलाशी ली जा रही है.'

ये भी पढ़ें

तमिलनाडु: बीजेपी उम्मीदवार के मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.