श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम को नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक वाहन खाई में गिर जाने के कारण 5 सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि कई जवान घायल हो गए. इस हादसे में मारे गए सेना के जवानों में सूबेदार दयानंद तिरकन्नावर, लांस हवलदार अनूप, नायक घाडगे शुभम समाधान, सिपाही निकुरे दिगंबर और सिपाही महेश मैरीगोंड शामिल हैं.
भारतीय सेना के सभी रैंक के साथ-साथ सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जवानों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. भारतीय सेना ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस कठिन समय में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
#GeneralUpendraDwivedi #COAS and All Ranks of #IndianArmy express profound grief on the loss of Subedar Dayanand Tirakannavar, Lance Havildar Anoop, Naik Ghadge Shubham Samadhan, Sepoy Nikure Digamber and Sep Mahesh Marigond in a tragic and unfortunate road accident, while on… https://t.co/feYgW2Lf5B pic.twitter.com/Ij1umNAPHW
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) December 25, 2024
वहीं, इस संबंध में व्हाइट नाइट कॉर्प ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पुंछ सेक्टर में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 जवानों की जान चली गई. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
Jammu and Kashmir | 5 soldiers lost their lives after an army vehicle met with an accident in the Poonch sector.
— ANI (@ANI) December 24, 2024
Rescue operations are ongoing, and the injured personnel are receiving medical care: White Knight Corps pic.twitter.com/Ky4499XbVF
वहीं, White Knight Corps के सभी रैंक के जवानों ने पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया है.
इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने कहा, "आज शाम लगभग 5 बजकर 40 मिनट पर 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री का एक सैन्य वाहन, जो नीलम मुख्यालय से एलओसी पर बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था, घोरा पोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया."
10 सैनिक गंभीर रूप से घायल
उन्होंने कहा कि वाहन लगभग 150 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक सहित 10 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए.ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बलनोई में नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया.
बचाव दल मौके पर पहुंचा
बचाव अभियान की निगरानी कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "जब वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तब उसमें चालक समेत 10 लोग सवार थे. घटना के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और जवानों को पास के सेना शिविर में पहुंचाया." इस हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है, और घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- शख्स ने 70 साल की महिला से किया दोबारा रेप, जमानत पर जेल से आया था बाहर