ETV Bharat / bharat

हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, अधजले शव किए गए बरामद, आरोपी अरेस्ट - 5 people murdered in Haryana

5 People Murdered in Haryana: हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. एक रिटायर्ड फौजी ने जमीनी विवाद के चलते अपनी मां समेत भाई के पूरे परिवार को तेजधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. मरने वालों में भाई और भाई की पत्नी समेत दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं पुलिस ने हत्या के आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

5 People Murdered in Haryana
हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 22, 2024, 10:10 AM IST

Updated : Jul 22, 2024, 9:06 PM IST

हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या (Etv Bharat)

अंबाला: हरियाणा के अंबाला से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक रिटायर्ड फौजी ने अपने ही भाई के पूरे परिवार को खत्म कर दिया. खबर है कि रिटायर्ड फौजी ने तेजधार हथियार से हमला कर भाई समेत 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी. यह घटना रविवार रात को नारायणगढ़ थाना के गांव रतौर की बताई जा रही है.

एक परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में आरोपी की मां सरोपी देवी (65), उसका भाई हरीश कुमार (35), भाई की पत्नी सोनिया (32) और उनके 2 बच्चे बेटी यशिका (7) व 6 माह का बेटा मयंक शामिल है. आरोपी ने सभी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, आरोपी रिटायर्ड फौजी भूषण कुमार ने वारदात को अंजाम देने के बाद रात को ही शवों को जलाने का भी प्रयास किया.

5-people-murdered-in-haryana-family-murdered-in-ambala
मासूम बच्चे का भी मर्डर (Etv Bharat)

पुलिस ने अधजले शव किए बरामद: वारदात का कारण दोनों भाइयों के बीच जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद अंबाला एसपी सुरेंद्र कुमार ने रात को ही करीब 3 बजे घटनास्थल का दौरा किया था. उन्होंने अधजले शवों को अंबाला कैंट अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

आरोपी गिरफ्तार : अंबाला SP सुरेन्द्र भौरिया ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्य आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि जमीन से लगते रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था.

देर रात अधजले शव बरामद किए गए (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में चारपाई पर मिली पति-पत्नी की लाश, तेजधार हथियार से कटा मिला गला, मर्डर और सुसाइड में उलझी पहेली - Dead body of couple found in Rewari

ये भी पढ़ें: हिसार के टोल प्लाजा पर जमकर बवाल, जवानों के साथ कर्मचारियों की झड़प, बैरियर तोड़ते हुए निकली कार - Clash at toll plaza in Hisar

हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या (Etv Bharat)

अंबाला: हरियाणा के अंबाला से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक रिटायर्ड फौजी ने अपने ही भाई के पूरे परिवार को खत्म कर दिया. खबर है कि रिटायर्ड फौजी ने तेजधार हथियार से हमला कर भाई समेत 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी. यह घटना रविवार रात को नारायणगढ़ थाना के गांव रतौर की बताई जा रही है.

एक परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में आरोपी की मां सरोपी देवी (65), उसका भाई हरीश कुमार (35), भाई की पत्नी सोनिया (32) और उनके 2 बच्चे बेटी यशिका (7) व 6 माह का बेटा मयंक शामिल है. आरोपी ने सभी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, आरोपी रिटायर्ड फौजी भूषण कुमार ने वारदात को अंजाम देने के बाद रात को ही शवों को जलाने का भी प्रयास किया.

5-people-murdered-in-haryana-family-murdered-in-ambala
मासूम बच्चे का भी मर्डर (Etv Bharat)

पुलिस ने अधजले शव किए बरामद: वारदात का कारण दोनों भाइयों के बीच जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद अंबाला एसपी सुरेंद्र कुमार ने रात को ही करीब 3 बजे घटनास्थल का दौरा किया था. उन्होंने अधजले शवों को अंबाला कैंट अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

आरोपी गिरफ्तार : अंबाला SP सुरेन्द्र भौरिया ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्य आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि जमीन से लगते रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था.

देर रात अधजले शव बरामद किए गए (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में चारपाई पर मिली पति-पत्नी की लाश, तेजधार हथियार से कटा मिला गला, मर्डर और सुसाइड में उलझी पहेली - Dead body of couple found in Rewari

ये भी पढ़ें: हिसार के टोल प्लाजा पर जमकर बवाल, जवानों के साथ कर्मचारियों की झड़प, बैरियर तोड़ते हुए निकली कार - Clash at toll plaza in Hisar

Last Updated : Jul 22, 2024, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.