जयपुर. राजस्थान के जयपुर में विश्वकर्मा इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक मकान में भीषण आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई है. विश्वकर्मा इलाके के जैसल्या गांव में मकान में आग लगने से पांच लोग जिंदा जल गए. इस हादसे में बिहार निवासी दंपति समेत तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. विश्वकर्मा थाना इलाके के यादव मार्केट के पास जैसल्या में यह घटना बुधवार देर रात के बाद की बताई जा रही है. शुरुआती तौर पर सिलेंडर में आग लगने के कारण यह हादसा होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस की FSL टीम मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी हुई है.
पड़ोसियों ने दी थी दमकल को सूचना : मकान में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को पड़ोसियों की ओर से दी गई. इसके बाद सूचना पर विश्वकर्मा पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची. लोगों की मदद से पुलिस ने आग पर काबू पाया गया. फिलहाल फॉरेंसिक टीम आग के कारण का सही पता लगाने में जुटी हुई है.
पढ़ें: कार और मोटरसाइकिल में भिड़ंत, हादसे में दो युवकों की मौत
मुख्यमंत्री भजनलाल ने भी जताई संवेदना: राजधानी के विश्वकर्मा में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर संवेदना जताई है. उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. साथ ही उन्होंने घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश भी दिए हैं।