ETV Bharat / bharat

बिहार से 97 बच्चों को लेकर देवबंद जा रहे 5 मौलवी हिरासत में, पुलिस ने अयोध्या में रुकवाई डबल डेकर बस - Ayodhya Police - AYODHYA POLICE

बिहार से एक डबल डेकर बस कई बच्चों को लेकर सहारनपुर के देवबंद जा रही थी. पुलिस ने अयोध्या में बस को रुकवा लिया. सभी बच्चों को लखनऊ स्थित बाल संरक्षण संरक्षण गृह भिजवा दिया गया है.

human trafficking
human trafficking
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Apr 27, 2024, 11:39 AM IST

human trafficking

अयोध्या : बिहार से एक निजी बस के जरिए 97 बच्चों को सहारनपुर ले जाया जा रहा था. अनहोनी की आशंका पर अयोध्या पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापेमारी की. पुलिस ने बस को रुकवा कर बच्चों को उतरवा लिया. बस में 5 मौलवी में सवार थे. पुलिस ने उनसे जानकारी जुटानी शुरू कर दी. बच्चों को किस मकसद से लेकर जाया जा रहा था, इस बारे में वे स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए. बाद में सभी बच्चों को लखनऊ स्थित बाल संरक्षण संरक्षण गृह भिजवा दिया गया.

ह्यूमन एंट्री ट्रैफिकिंग यूनिट को शुक्रवार को जानकारी मिली कि बिहार से कुछ बच्चों को डबल डेकर बस से सहारनपुर के देवबंद में अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई. कोतवाली अयोध्या के नेशनल हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान पुलिस ने बस को रुकवा लिया. बस में 4 से 12 साल के कुल 97 बच्चे सवार थे. उनके साथ 5 मौलवी भी थे. उनके साथ सहारनपुर स्थित एक मदरसे के प्रबंधक और शिक्षक भी थे.

पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. बस में सवार दो बच्चों के ही माता-पिता मिले हैं. 95 बच्चों के अभिभावक की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी. बच्चों को ले जाए जाने के लिए कोई अधिकार पत्र भी नहीं मिले हैं. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सर्वेश कुमार का कहना है कि बस में मौजूद लोग बच्चों को अपने साथ ले जाने का कोई अधिकार पत्र नहीं दिखा पाए.

बच्चों का मेडिकल करवाकर लखनऊ स्थित बाल संरक्षण संरक्षण गृह भिजवाया गया है. अभिभावकों के आने के बाद बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें सौंप दिया जाएगा. बच्चों को किस वजह से लेकर जाया जा रहा था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. बच्चे बिहार के अररिया और पूर्णिया के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : हाथ का ऑपरेशन बीच में छोड़ डोसा खाने चला गया डॉक्टर, 2 घंटे के बाद लौटा, युवती की अंगुलियां हो गईं टेढ़ी

human trafficking

अयोध्या : बिहार से एक निजी बस के जरिए 97 बच्चों को सहारनपुर ले जाया जा रहा था. अनहोनी की आशंका पर अयोध्या पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापेमारी की. पुलिस ने बस को रुकवा कर बच्चों को उतरवा लिया. बस में 5 मौलवी में सवार थे. पुलिस ने उनसे जानकारी जुटानी शुरू कर दी. बच्चों को किस मकसद से लेकर जाया जा रहा था, इस बारे में वे स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए. बाद में सभी बच्चों को लखनऊ स्थित बाल संरक्षण संरक्षण गृह भिजवा दिया गया.

ह्यूमन एंट्री ट्रैफिकिंग यूनिट को शुक्रवार को जानकारी मिली कि बिहार से कुछ बच्चों को डबल डेकर बस से सहारनपुर के देवबंद में अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई. कोतवाली अयोध्या के नेशनल हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान पुलिस ने बस को रुकवा लिया. बस में 4 से 12 साल के कुल 97 बच्चे सवार थे. उनके साथ 5 मौलवी भी थे. उनके साथ सहारनपुर स्थित एक मदरसे के प्रबंधक और शिक्षक भी थे.

पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. बस में सवार दो बच्चों के ही माता-पिता मिले हैं. 95 बच्चों के अभिभावक की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी. बच्चों को ले जाए जाने के लिए कोई अधिकार पत्र भी नहीं मिले हैं. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सर्वेश कुमार का कहना है कि बस में मौजूद लोग बच्चों को अपने साथ ले जाने का कोई अधिकार पत्र नहीं दिखा पाए.

बच्चों का मेडिकल करवाकर लखनऊ स्थित बाल संरक्षण संरक्षण गृह भिजवाया गया है. अभिभावकों के आने के बाद बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें सौंप दिया जाएगा. बच्चों को किस वजह से लेकर जाया जा रहा था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. बच्चे बिहार के अररिया और पूर्णिया के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : हाथ का ऑपरेशन बीच में छोड़ डोसा खाने चला गया डॉक्टर, 2 घंटे के बाद लौटा, युवती की अंगुलियां हो गईं टेढ़ी

Last Updated : Apr 27, 2024, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.