ETV Bharat / bharat

रांची ईडी रेड अपडेट: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी और नौकर के घर से 40 करोड़ बरामद - 40 crores recovered in ED raid - 40 CRORES RECOVERED IN ED RAID

ED raid in Ranchi. रांची में ईडी छापेमारी के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर के ओएसडी और उसके नौकर के यहां से 40 करोड़ रुपे मिले हैं. ईडी इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है.

ED raid in Ranchi
ईडी छापेमारी के दौरान मिले कैश (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 8:13 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के नौकर के यहां से ईडी की रेड में 35 करोड़ रुपये नगद बरामद किया गया है. वहीं संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से 5 करोड़ रुपये बरामद किया गया है. सोमवार सुबह चार बजे से शुरू हुई ईडी की रेड देर रात तक जारी थी.

ED raid in Ranchi
ईडी की छापेमारी में मिले कैश (ईटीवी भारत)
कहां हुई छापेमारी

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के करीबी चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने सोमवार को छापेमारी कर तकरीबन 40 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. ईडी सूत्रों के अनुसार मंत्री के ओएसडी संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां से ईडी ने तकरीबन 35 करोड़ बरामद किया. जहांगीर आलम भी मंत्री आलमगीर आलम का करीबी बताया जाता है. वहीं बाकी नगद राशि मुन्ना कुमार सिंह नाम के एक ठेकेदार और कुछ दूसरे इंजीनियरों के यहां से बरामद किया गया है.

ED raid in Ranchi
ईडी छापेमारी के दौरान तैनात सुरक्षाकर्मी (ईटीवी भारत)

सोमवार की सुबह चार बजे ईडी की टीम ने एक साथ मंत्री के ओएसडी संजीव कुमार लाल के दीनदयाल नगर स्थित सरकारी आवास, कांके रोड स्थित सीता निकेतन स्थित फ्लैट, हरमू रोड स्थित आवास, संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट मुन्ना कुमार सिंह के पीपी कंपाउंड स्थित फ्लैट, विकास कुमार, पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर के सेल सिटी स्थित फ्लैट और कुलदीप मिंज, पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर के बोड़ैया स्थित आवास पर छापेमारी शुरू की थी.

पैसे जमा किए जाने की सटीक सूचना मिली थी ईडी को

ईडी सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी को रांची में कुछ ठिकानों पर भारी मात्रा में नगद पैसे जमा किए जाने और उसके ट्रांजिट किए जाने की पुख्ता सूचना मिली थी. इसी सूचना पर सबसे पहले ईडी की टीम रांची के गाड़ीखाना स्थित सर सैयद रेसीडेंसी पहुंची थी, इस दौरान फ्लैट नंबर 1 ए में जहांगीर के तीन कमरों में अलमारी बंद मिले. ईडी की टीम जब मौके पर पहुंची तब जहांगीर के पास चाबियां नहीं थी, ऐसे में ईडी संजीव लाल के यहां से चाबियां लेकर पहुंची.

ED raid in Ranchi
जब्त कैश ले जाती ईडी की टीम (ईटीवी भारत)

तीन कमरों से ईडी ने पांच पांच सौ के बंडल में सारे नोट और लाखों के जेवरात बरामद किए. छापेमारी के क्रम में संजीव कुमार लाल के करीबी मुन्ना कुमार सिंह के पीपी कंपाउंड स्थित तेजस्वी अपार्टमेंट के फ्लैट में भी छापेमारी की गई. जहां से ईडी को तकरीबन पांच करोड़ मिले हैं. ईडी की जांच में यह बात सामने आयी है कि विभागीय ठेकों में कट मनी के साथ साथ ट्रांसफर पोस्टिंग में मोटे रकम की वसूली होती थी. जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम जब गाड़ीखाना पहुंची तो वहीं रहने वाले मंत्री के निजी सचिव गजनफ्फर उर्फ छोटू भी वहीं मौजूद थे, लेकिन वह अपनी कार से मौके से निकल गए.

संजीव समेत अन्य से हो रही पूछताछ

नोटों की बरामदगी के बाद ईडी की टीम संजीव लाल, जहांगीर, मुन्ना समेत अन्य से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, जहांगीर ने कबूल किया है कि संजीव लाल ने यहां पैसे रखवाए थे. वहीं मुन्ना के द्वारा बताया गया है कि उसके यहां से बरामद पैसे भी सर सैयद रेसीडेंसी स्थित फ्लैट पर पहुंचाए जाने थे, लेकिन इससे पहले ही ईडी ने छापेमारी कर पैसे बरामद कर लिए.

ये भी पढ़ें-

रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से ईडी को मिले 25 करोड़, गिनने के लिए मंगवाने पड़े मशीन - ED raid in ranchi

रांची में ईडी का छापा, 12 बक्सों में भरकर पीएनबी चेस्ट ले जाए गए कैश, मुन्ना सिंह के आवास से भी करोड़ों बरामद - ED raid in Ranchi

झारखंड में कैश बरामदगी पर पीएम मोदी का तंज, कहा- घर जाकर टीवी पर देखना, पड़ोस में नोटों का पहाड़ मिल रहा है, चोरी का माल पकड़ रहा मोदी - PM Modi on cash seizure

ईडी रेड पर भाजपा का तंज, मंत्री आलमगीर आलम के ठिकानों से मिला भारी भरकम कैश, पैसे के बल पर चुनाव लड़ना चाहती है झामुमो, कांग्रेस और राजद - Alamgirs Alam PS house ED raid

रांची: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के नौकर के यहां से ईडी की रेड में 35 करोड़ रुपये नगद बरामद किया गया है. वहीं संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से 5 करोड़ रुपये बरामद किया गया है. सोमवार सुबह चार बजे से शुरू हुई ईडी की रेड देर रात तक जारी थी.

ED raid in Ranchi
ईडी की छापेमारी में मिले कैश (ईटीवी भारत)
कहां हुई छापेमारी

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के करीबी चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने सोमवार को छापेमारी कर तकरीबन 40 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. ईडी सूत्रों के अनुसार मंत्री के ओएसडी संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां से ईडी ने तकरीबन 35 करोड़ बरामद किया. जहांगीर आलम भी मंत्री आलमगीर आलम का करीबी बताया जाता है. वहीं बाकी नगद राशि मुन्ना कुमार सिंह नाम के एक ठेकेदार और कुछ दूसरे इंजीनियरों के यहां से बरामद किया गया है.

ED raid in Ranchi
ईडी छापेमारी के दौरान तैनात सुरक्षाकर्मी (ईटीवी भारत)

सोमवार की सुबह चार बजे ईडी की टीम ने एक साथ मंत्री के ओएसडी संजीव कुमार लाल के दीनदयाल नगर स्थित सरकारी आवास, कांके रोड स्थित सीता निकेतन स्थित फ्लैट, हरमू रोड स्थित आवास, संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट मुन्ना कुमार सिंह के पीपी कंपाउंड स्थित फ्लैट, विकास कुमार, पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर के सेल सिटी स्थित फ्लैट और कुलदीप मिंज, पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर के बोड़ैया स्थित आवास पर छापेमारी शुरू की थी.

पैसे जमा किए जाने की सटीक सूचना मिली थी ईडी को

ईडी सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी को रांची में कुछ ठिकानों पर भारी मात्रा में नगद पैसे जमा किए जाने और उसके ट्रांजिट किए जाने की पुख्ता सूचना मिली थी. इसी सूचना पर सबसे पहले ईडी की टीम रांची के गाड़ीखाना स्थित सर सैयद रेसीडेंसी पहुंची थी, इस दौरान फ्लैट नंबर 1 ए में जहांगीर के तीन कमरों में अलमारी बंद मिले. ईडी की टीम जब मौके पर पहुंची तब जहांगीर के पास चाबियां नहीं थी, ऐसे में ईडी संजीव लाल के यहां से चाबियां लेकर पहुंची.

ED raid in Ranchi
जब्त कैश ले जाती ईडी की टीम (ईटीवी भारत)

तीन कमरों से ईडी ने पांच पांच सौ के बंडल में सारे नोट और लाखों के जेवरात बरामद किए. छापेमारी के क्रम में संजीव कुमार लाल के करीबी मुन्ना कुमार सिंह के पीपी कंपाउंड स्थित तेजस्वी अपार्टमेंट के फ्लैट में भी छापेमारी की गई. जहां से ईडी को तकरीबन पांच करोड़ मिले हैं. ईडी की जांच में यह बात सामने आयी है कि विभागीय ठेकों में कट मनी के साथ साथ ट्रांसफर पोस्टिंग में मोटे रकम की वसूली होती थी. जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम जब गाड़ीखाना पहुंची तो वहीं रहने वाले मंत्री के निजी सचिव गजनफ्फर उर्फ छोटू भी वहीं मौजूद थे, लेकिन वह अपनी कार से मौके से निकल गए.

संजीव समेत अन्य से हो रही पूछताछ

नोटों की बरामदगी के बाद ईडी की टीम संजीव लाल, जहांगीर, मुन्ना समेत अन्य से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, जहांगीर ने कबूल किया है कि संजीव लाल ने यहां पैसे रखवाए थे. वहीं मुन्ना के द्वारा बताया गया है कि उसके यहां से बरामद पैसे भी सर सैयद रेसीडेंसी स्थित फ्लैट पर पहुंचाए जाने थे, लेकिन इससे पहले ही ईडी ने छापेमारी कर पैसे बरामद कर लिए.

ये भी पढ़ें-

रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से ईडी को मिले 25 करोड़, गिनने के लिए मंगवाने पड़े मशीन - ED raid in ranchi

रांची में ईडी का छापा, 12 बक्सों में भरकर पीएनबी चेस्ट ले जाए गए कैश, मुन्ना सिंह के आवास से भी करोड़ों बरामद - ED raid in Ranchi

झारखंड में कैश बरामदगी पर पीएम मोदी का तंज, कहा- घर जाकर टीवी पर देखना, पड़ोस में नोटों का पहाड़ मिल रहा है, चोरी का माल पकड़ रहा मोदी - PM Modi on cash seizure

ईडी रेड पर भाजपा का तंज, मंत्री आलमगीर आलम के ठिकानों से मिला भारी भरकम कैश, पैसे के बल पर चुनाव लड़ना चाहती है झामुमो, कांग्रेस और राजद - Alamgirs Alam PS house ED raid

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.