ETV Bharat / bharat

गुजरात: भावनगर झील में नहाते समय डूबे पांच बच्चे, चार की मौत - 4 children drown in gujarat - 4 CHILDREN DROWN IN GUJARAT

4 children drown in Bhavnagar: गुजरात के भावनगर में बोरतलाव झील में नहाते समय 5 बच्चे डूब गए. इनमें से केवल एक बच्चे की ही जान बचाई जा सकी, जबकि बाकी 4 की मौत हो गई.

4 children drowned one was saved in Bhavnagar gujarat
गुजरात के भावनगर की झील में डूबने से चार बच्चों की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 7:12 PM IST

भावनगर: गुजरात के भावनगर जिले में भावनगर जिले में बड़ा हादसा हो गया. भावनगर से सिदसर जाने वाली सड़क पर मफतनगर के किनारे पानी की टंकी के पास बोरतलाव के किनारे झील में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, भीषण गर्मी बढ़ने पर झील में 5 बच्चे नहाने गए, उनमें से 4 बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि मृत और बचाई गए बच्ची को सर टी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. मृत बच्चों की पहचान राशिबेन मनीषभाई चारोलिया 9 वर्ष, ढिंगुबेन विजयभाई परमार 8 वर्ष, अर्चनाबेन हरेशभाई डाभी 17 वर्ष, कोमलबेन मनीषभाई चारोलिया 13 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं, जिसका अस्पताल में चल रहा है, उसका नाम किंजलबेन मनीषभाई चारोलिया है, जिसकी उम्र 13 वर्ष है.

इस बारे में भावनगर अग्निशमन विभाग के मुख्य अधिकारी प्रद्युमनसिंह जाडेजा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा, 'हमें दोपहर 12.30 बजे सूचना मिली तो हमने कहा कि एक बच्चा आ रहा है. हालांकि, बाद में पता चला कि वह घर पहुंच गया है. पांच अन्य बच्चे डूब गए हैं, जिन्हें 108 के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है. पता चला है कि हादसा उस वक्त हुआ, जब महिलाएं तालाब के किनारे कपड़े धोने आई थीं और बच्चे भी नहाने आए थे'.

पढ़ें: कर्नाटक: झील में डूबने से चार बच्चों की मौत

भावनगर: गुजरात के भावनगर जिले में भावनगर जिले में बड़ा हादसा हो गया. भावनगर से सिदसर जाने वाली सड़क पर मफतनगर के किनारे पानी की टंकी के पास बोरतलाव के किनारे झील में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, भीषण गर्मी बढ़ने पर झील में 5 बच्चे नहाने गए, उनमें से 4 बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि मृत और बचाई गए बच्ची को सर टी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. मृत बच्चों की पहचान राशिबेन मनीषभाई चारोलिया 9 वर्ष, ढिंगुबेन विजयभाई परमार 8 वर्ष, अर्चनाबेन हरेशभाई डाभी 17 वर्ष, कोमलबेन मनीषभाई चारोलिया 13 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं, जिसका अस्पताल में चल रहा है, उसका नाम किंजलबेन मनीषभाई चारोलिया है, जिसकी उम्र 13 वर्ष है.

इस बारे में भावनगर अग्निशमन विभाग के मुख्य अधिकारी प्रद्युमनसिंह जाडेजा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा, 'हमें दोपहर 12.30 बजे सूचना मिली तो हमने कहा कि एक बच्चा आ रहा है. हालांकि, बाद में पता चला कि वह घर पहुंच गया है. पांच अन्य बच्चे डूब गए हैं, जिन्हें 108 के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है. पता चला है कि हादसा उस वक्त हुआ, जब महिलाएं तालाब के किनारे कपड़े धोने आई थीं और बच्चे भी नहाने आए थे'.

पढ़ें: कर्नाटक: झील में डूबने से चार बच्चों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.