ETV Bharat / bharat

देश भर के 9 IIT में बढ़ी 355 सीटें, अब 17,740 सीटों पर मिलेगा प्रवेश - Seats increased in IIT - SEATS INCREASED IN IIT

इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग शुरू हो गई है. जोसा की ओर से मंगलवार को सीट मेट्रिक्स भी जारी कर दी गई. मेट्रिक्स के अनुसार आईआईटी में 355 सीट इस बार बढ़ी हैं. अब आईआईटी की 17,740 सीटों पर कैंडिडेट को प्रवेश दिया जाएगा.

देश भर के 9 IIT में बढ़ी 355 सीटें
देश भर के 9 IIT में बढ़ी 355 सीटें (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 11, 2024, 5:47 PM IST

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के परिणामों के बाद अब जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counseling 2024) काउंसलिंग शुरू हो गई है. काउंसलिंग शुरू होने के साथ ही जोसा की ओर से मंगलवार को सीट मेट्रिक्स भी जारी कर दी गई. इस सीट मेट्रिक्स के अनुसार आईआईटी में 355 सीट इस बार बढ़ी हैं, जिन्हें मिलाकर 17,740 सीटों पर इस बार प्रवेश कैंडिडेट को दिया जाएगा.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहुजा ने बताया कि इस वर्ष 23 आईआईटी की 295 च्वाइसेज, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी और 40 जीएफटीआई की 570 च्वाइसेज भरने के लिए दी जा रही है. इस तरह से इस साल कुल 865 च्वाइसेज फिलिंग की जा सकेगी. आहुजा ने बताया कि गत वर्ष 23 आईआईटी की 17,385 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग हुई थी. इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 17,740 हो गई है. इसमें 355 सीटों का इजाफा हुआ है. इसमें आईआईटी भुवनेश्वर की 20, बॉम्बे की 12, खड़गपुर की 30, जोधपर में 50, गांधीनगर में 30, पटना में 84, गुवाहाटी में 10, भिलाई में 40, तिरुपति में 10 और धारवाड़ में 75 सीटों की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा आईआईटी मद्रास में गत वर्ष की तुलना में 6 सीटों की कमी आई है, जबकि आईआईटी मद्रास में डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की 50 सीटें बढ़ाई गई हैं. आईआईटी खड़गपुर ने सभी 5 वर्षीय ड्युल डिग्री कोर्स बंद कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-IIT दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में भी होगा प्रवेश, चॉइस फिलिंग के दौरान नहीं चाहिए पासपोर्ट - JoSAA Counseling 2024

आईआईटी खड़गपुर में बढ़ी AI की 30 सीट है : आईआईटी बॉम्बे में इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एंड ऑपरेशन्स रिसर्च में 40 सीट, आईआईटी मद्रास में डाटा साइंस एण्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 50 सीटें, आईआईटी खडगपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की 30 सीटें, आईआईटी गांधीनगर में इंटीग्रेटेड सर्किट डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी में 30 सीट का इजाफा हुआ है. वहीं, आईआईटी भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग फिजिक्स की 20 सीटें बढ़ी हैं. आईआईटी तिरुपति में इंजीनियरिंग फिजिक्स की 10, आईआईटी भिलाई की 40, आईआईटी धनबाद की 45 सीटों का इजाफा हुआ है.

पटना में एमबीए हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट भी : आहूजा ने बताया कि आईआईटी पटना में इकोनॉमिक्स की 24, बीटेक केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एमबीए हास्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ टैक्नोलॉजी एंड एमबीए में 5, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 6, बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 5 सीटें बढ़ी हैं. वहीं, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग 5, इंजीनियरिंग फिजिक्स 6, मैथेमेटिक्स एंड कम्यूटिंग 5, मेटेलर्जिकल एंड मटिरियल इंजीनियरिंग 6, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 6, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस 5, केमिकल इंजीनियरिंग 5, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 15, इकोनॉमिक्स एंड एमबीए में 6 सीटें बढ़ी हैं. इनमें ज्यादातर कोर्सेज एमबीए के साथ वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-JEE ADVANCED में छठा स्थान पाने वाले राजदीप मिश्रा बोले- उनकी सफलता में कोटा का बड़ा योगदान - Success Story

किस आईआईटी में कितनी सीटें

आईआईटी सीटआईआईटी सीट
खड़गपुर 1899मंडी 520
वाराणसी 1589भुवनेश्वर496
बॉम्बे1368इंदौर480
रुड़की1353रोपड़430
कानपुर 1210गांधीनगर400
दिल्ली1209धारवाड़385
मद्रास 1128भिलाई283
धनबाद1125जम्मू 280
गुवाहाटी962तिरुपति 254
पटना817पल्लकड़200
जोधपुर600गोवा 157
हैदराबाद595--

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के परिणामों के बाद अब जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counseling 2024) काउंसलिंग शुरू हो गई है. काउंसलिंग शुरू होने के साथ ही जोसा की ओर से मंगलवार को सीट मेट्रिक्स भी जारी कर दी गई. इस सीट मेट्रिक्स के अनुसार आईआईटी में 355 सीट इस बार बढ़ी हैं, जिन्हें मिलाकर 17,740 सीटों पर इस बार प्रवेश कैंडिडेट को दिया जाएगा.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहुजा ने बताया कि इस वर्ष 23 आईआईटी की 295 च्वाइसेज, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी और 40 जीएफटीआई की 570 च्वाइसेज भरने के लिए दी जा रही है. इस तरह से इस साल कुल 865 च्वाइसेज फिलिंग की जा सकेगी. आहुजा ने बताया कि गत वर्ष 23 आईआईटी की 17,385 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग हुई थी. इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 17,740 हो गई है. इसमें 355 सीटों का इजाफा हुआ है. इसमें आईआईटी भुवनेश्वर की 20, बॉम्बे की 12, खड़गपुर की 30, जोधपर में 50, गांधीनगर में 30, पटना में 84, गुवाहाटी में 10, भिलाई में 40, तिरुपति में 10 और धारवाड़ में 75 सीटों की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा आईआईटी मद्रास में गत वर्ष की तुलना में 6 सीटों की कमी आई है, जबकि आईआईटी मद्रास में डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की 50 सीटें बढ़ाई गई हैं. आईआईटी खड़गपुर ने सभी 5 वर्षीय ड्युल डिग्री कोर्स बंद कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-IIT दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में भी होगा प्रवेश, चॉइस फिलिंग के दौरान नहीं चाहिए पासपोर्ट - JoSAA Counseling 2024

आईआईटी खड़गपुर में बढ़ी AI की 30 सीट है : आईआईटी बॉम्बे में इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एंड ऑपरेशन्स रिसर्च में 40 सीट, आईआईटी मद्रास में डाटा साइंस एण्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 50 सीटें, आईआईटी खडगपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की 30 सीटें, आईआईटी गांधीनगर में इंटीग्रेटेड सर्किट डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी में 30 सीट का इजाफा हुआ है. वहीं, आईआईटी भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग फिजिक्स की 20 सीटें बढ़ी हैं. आईआईटी तिरुपति में इंजीनियरिंग फिजिक्स की 10, आईआईटी भिलाई की 40, आईआईटी धनबाद की 45 सीटों का इजाफा हुआ है.

पटना में एमबीए हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट भी : आहूजा ने बताया कि आईआईटी पटना में इकोनॉमिक्स की 24, बीटेक केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एमबीए हास्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ टैक्नोलॉजी एंड एमबीए में 5, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 6, बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 5 सीटें बढ़ी हैं. वहीं, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग 5, इंजीनियरिंग फिजिक्स 6, मैथेमेटिक्स एंड कम्यूटिंग 5, मेटेलर्जिकल एंड मटिरियल इंजीनियरिंग 6, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 6, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस 5, केमिकल इंजीनियरिंग 5, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 15, इकोनॉमिक्स एंड एमबीए में 6 सीटें बढ़ी हैं. इनमें ज्यादातर कोर्सेज एमबीए के साथ वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-JEE ADVANCED में छठा स्थान पाने वाले राजदीप मिश्रा बोले- उनकी सफलता में कोटा का बड़ा योगदान - Success Story

किस आईआईटी में कितनी सीटें

आईआईटी सीटआईआईटी सीट
खड़गपुर 1899मंडी 520
वाराणसी 1589भुवनेश्वर496
बॉम्बे1368इंदौर480
रुड़की1353रोपड़430
कानपुर 1210गांधीनगर400
दिल्ली1209धारवाड़385
मद्रास 1128भिलाई283
धनबाद1125जम्मू 280
गुवाहाटी962तिरुपति 254
पटना817पल्लकड़200
जोधपुर600गोवा 157
हैदराबाद595--
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.