ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : खेत के गड्ढे में एक ही परिवार के तीन लोग डूबे, मौत - बेंगलुरु ग्रामीण कर्नाटक

Three members of the same family died : कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण के होसकोटे में एक ही परिवार के तीन लोगों की खेत में बने गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गई. मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Three people of the same family drowned in a field pit
खेत के गड्ढे में एक ही परिवार के तीन लोग डूबे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 3, 2024, 9:43 PM IST

होसकोटे (बेंगलुरु ग्रामीण): कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की खेत के गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गई. घटना होसकोटे तालुक के करिबेरानाहोसाहल्ली गांव में हुई. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच की.

बताया जाता है कि करिबेरानाहोसाहल्ली गांव के मारियाप्पा (70), मुनिअम्मा (60) अपनी बेटी भारती (40) के साथ खेत में गए थे. इसी दौरान दिव्यांग भारती हाथ धोने के लिए गई, तभी वह खेत में बने गड्ढे में गिर गई. इस पर माता और पिता दोनों ही उसे बचाने के लिए दौड़े. फलस्वरूप बेटी भारती को बचाने के क्रम में बेटी के साथ वो दोनों भी डूब गए. इससे तीनों ही लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने शवों को पानी से बाहर निकाला. इस संबंध में होसकोटे पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.

घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. वहीं मृतकों के रिश्तेदारों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. बता दें कि इससे पहले कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में दिसंबर महीने मे शाल्मला नदी में एक ही परिवार के पांच सदस्य डूब गए थे. इस संबंध में पुलिस ने बताया था कि छुट्टी बिताने के लिए परिवार के लोग यात्रा पर निकले थे. यह घटना सिरसी के भैरुम्बे के पास शाल्मला नदी में घटी. सभी मृतक सिरसी शहर के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें - दक्षिण कर्नाटक में शलमाला नदी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की डूबने से मौत

होसकोटे (बेंगलुरु ग्रामीण): कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की खेत के गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गई. घटना होसकोटे तालुक के करिबेरानाहोसाहल्ली गांव में हुई. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच की.

बताया जाता है कि करिबेरानाहोसाहल्ली गांव के मारियाप्पा (70), मुनिअम्मा (60) अपनी बेटी भारती (40) के साथ खेत में गए थे. इसी दौरान दिव्यांग भारती हाथ धोने के लिए गई, तभी वह खेत में बने गड्ढे में गिर गई. इस पर माता और पिता दोनों ही उसे बचाने के लिए दौड़े. फलस्वरूप बेटी भारती को बचाने के क्रम में बेटी के साथ वो दोनों भी डूब गए. इससे तीनों ही लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने शवों को पानी से बाहर निकाला. इस संबंध में होसकोटे पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.

घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. वहीं मृतकों के रिश्तेदारों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. बता दें कि इससे पहले कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में दिसंबर महीने मे शाल्मला नदी में एक ही परिवार के पांच सदस्य डूब गए थे. इस संबंध में पुलिस ने बताया था कि छुट्टी बिताने के लिए परिवार के लोग यात्रा पर निकले थे. यह घटना सिरसी के भैरुम्बे के पास शाल्मला नदी में घटी. सभी मृतक सिरसी शहर के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें - दक्षिण कर्नाटक में शलमाला नदी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की डूबने से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.