गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 92 में बिल्डर की साइट पर बेसमेंट की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर अचानक मिट्टी के ढहने से 3 मजदूर दब गए जिसमें से एक मजदूर की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी दो मजदूरों को गुरुग्राम के सेक्टर 10 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया गया.
हादसे से गुस्साए मजदूरों का हंगामा : गुरुग्राम के सेक्टर 92 में हादसे के बाद घटना से गुस्साए मजदूरों ने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान मजदूरों ने एम्बुलेंस को भी तोड़ डाला. पुलिस ने इस दौरान बल प्रयोग करके मजदूरों को खदेड़ा और दूसरी एंबुलेंस बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मजदूरों को काम करने के लिए किसी तरह के सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए थे. पूरे मामले में आगे शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
झारखंड के रहने वाले मजदूर की मौत : घटनास्थल पर मौजूद एसीपी शिवअर्चन शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर 92 के मेवका गांव में सिग्नेचर ग्लोबल की तरफ से प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है. इसमें करीब 50 फीट गहरी बेसमेंट बनाने के लिए खुदाई की जा रही थी. मंगलवार शाम सवा 4 बजे खुदाई करते हुए अचानक मिट्टी ढह गई जिसमें तीन मजदूर दब गए. आनन फानन में यहां मौजूद बाकी मजदूरों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को मामले की ख़बर दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जब तक मिट्टी में दबे मजदूरों को निकाला गया, तब तक एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान झारखंड के रहने वाले 31 वर्षीय सिद्धू मरांडी के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें : सड़क पर दिखा 'नर्क' का नज़ारा !....एक चिंगारी से आसमान छूने लगी आग की लपटें