सूर्यापेट: तेलंगाना राज्य (Telangana) के सूर्यापेट जिला केंद्र (Suryapet district center) में हुए भीषण सड़क दुर्घटना (Major Road Accident) में दो महिला और एक 2 साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (Hyderabad-Vijaywada) से सटे मनसा नगर में एक कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और ऑटो सड़कर किनारे खड़ी लॉरी में पीछे से टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो साल के बच्चे का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. खबर के मुताबिक अरवापल्ली मंडल केंद्र से सूर्यापेट आ रही ऑटो में कुल 14 यात्री सवार थे. इस भयानक सड़क हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को सूर्यापेट जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
तेलंगाना में सड़क दुर्घटना
कुछ महीने पहले ही हनुमाकोंडा जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई थी. यह घटना तब हुई थी जब एल्कातुर्थी मंडल के पेंचिकलपेट में एक कार और लॉरी की टक्कर हो गई. कुछ महीने पहले ही हनुमाकोंडा जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई थी. यह घटना तब हुई थी जब एल्कातुर्थी मंडल के पेंचिकलपेट में एक कार और लॉरी की टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें: Watch : तेलंगाना में ट्रक-कार की टक्कर में चार की मौत, तीन घायल