ETV Bharat / bharat

दक्षिण अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 श्रमिक पहुंचे पारसनाथ, श्रम सचिव ने किया रिसीव - Workers returned from South Africa - WORKERS RETURNED FROM SOUTH AFRICA

Workers reached Giridih from South Africa. सरकार की पहल और ट्रांसमिशन कंपनी के प्रयास से कैमरुन में फंसे श्रमिक ठेकेदार के चंगुल से बाहर निकल सके. सभी 27 श्रमिकों की वापसी भी हो गई. सभी श्रमिक मुंबई मेल से गिरिडीह के पारसनाथ स्टेशन उतरे हैं.

WORKERS RETURNED FROM SOUTH AFRICA
पारसनाथ स्टेशन पर मजदूरों के साथ श्रम सचिव और डीसी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 24, 2024, 8:12 AM IST

Updated : Jul 24, 2024, 10:24 AM IST

गिरिडीहः बेहतर रोजगार की तलाश में कैमरून जाकर फंस गए झारखंड के गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग के 27 श्रमिक अंततः झारखंड पहुंच ही गए. बुधवार की सुबह सभी श्रमिक गिरिडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर उतरे. सभी श्रमिक मुंबई मेल से वापस आए. इन श्रमिकों का स्वागत श्रम सचिव मुकेश कुमार, श्रम आयुक्त के अलावा गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने किया. श्रमिकों के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सभी को माला पहनाया गया और फिर सुरक्षित डुमरी में ही आराम करने की जगह दी गई है. बुधवार को ही डुमरी में मंत्री बेबी देवी की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा.

मुख्यमंत्री ने संजीदगी से की मॉनिटरिंग: सचिव

इधर श्रम सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि जैसे ही इन श्रमिकों का वीडियो श्रम विभाग को मिला तो तुरंत ही सतर्कता से कदम उठाया जाने लगा. मुख्यमंत्री खुद ही इस पूरे मामले का मॉनिटरिंग करते रहे. वहीं विदेश मंत्रालय, जिन कंपनियों द्वारा श्रमिकों को काम पर रखा गया था, उनके प्रतिनिधियों से भी लगातार बात की गई.

सरकार और विभाग के स्तर से लगातार फॉलो किया गया. इसका परिणाम है कि सभी श्रमिक सकुशल वापस आ गए. उन्होंने कहा कि दूसरे देश से वापसी के मामले में बहुत लंबा वक्त लग जाता है लेकिन राज्य सरकार की दृढ़ इच्छा ही रही कि विदेश से ये लोग सकुशल वापस आ सके. इन सबों से मंत्री मिलेंगी और उन्हें 25 हजार की राशि सभी श्रमिकों को दी जाएगी.

10 लाख से ज्यादा निबंधित मजदूर

श्रम सचिव ने बताया कि मजदूरों के निबंधन का काम लगातार चल रहा है. अभी तक 10 लाख से ज्यादा मजदूर निबंधित हो चुके हैं. इनकी आधार शिडिंग का काम लगातार चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः

अफ्रीका में फंसे झारखंड के सभी प्रवासी मजदूर लौटे अपने घर, परिजनों में खुशी की लहर, सरकार का जताया आभार - Labourers returned home

दक्षिण अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों को बड़ी राहत, बकाये मजदूरी का हुआ भुगतान, जल्द होगी वतन वापसी - Jharkhand workers stranded

कैमरुन में फंसे दौलत के घरवालों जिंदगी गुजरी फटेहाल, राशन के लिए लेना पड़ा कर्ज, बच्चे का छूटा स्कूल - Daulat family condition

दक्षिण अफ्रीका में फंसे श्रमिकों के परिजन हैं चिंतित, नहीं मिल रहा वेतन, भोजन के भी लाले, एक्शन में विदेश मंत्रालय - Workers from Jharkhand in Cameroon

दक्षिण अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 मजदूरः सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लगाई मदद की गुहार - Jharkhand workers trapped

गिरिडीहः बेहतर रोजगार की तलाश में कैमरून जाकर फंस गए झारखंड के गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग के 27 श्रमिक अंततः झारखंड पहुंच ही गए. बुधवार की सुबह सभी श्रमिक गिरिडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर उतरे. सभी श्रमिक मुंबई मेल से वापस आए. इन श्रमिकों का स्वागत श्रम सचिव मुकेश कुमार, श्रम आयुक्त के अलावा गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने किया. श्रमिकों के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सभी को माला पहनाया गया और फिर सुरक्षित डुमरी में ही आराम करने की जगह दी गई है. बुधवार को ही डुमरी में मंत्री बेबी देवी की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा.

मुख्यमंत्री ने संजीदगी से की मॉनिटरिंग: सचिव

इधर श्रम सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि जैसे ही इन श्रमिकों का वीडियो श्रम विभाग को मिला तो तुरंत ही सतर्कता से कदम उठाया जाने लगा. मुख्यमंत्री खुद ही इस पूरे मामले का मॉनिटरिंग करते रहे. वहीं विदेश मंत्रालय, जिन कंपनियों द्वारा श्रमिकों को काम पर रखा गया था, उनके प्रतिनिधियों से भी लगातार बात की गई.

सरकार और विभाग के स्तर से लगातार फॉलो किया गया. इसका परिणाम है कि सभी श्रमिक सकुशल वापस आ गए. उन्होंने कहा कि दूसरे देश से वापसी के मामले में बहुत लंबा वक्त लग जाता है लेकिन राज्य सरकार की दृढ़ इच्छा ही रही कि विदेश से ये लोग सकुशल वापस आ सके. इन सबों से मंत्री मिलेंगी और उन्हें 25 हजार की राशि सभी श्रमिकों को दी जाएगी.

10 लाख से ज्यादा निबंधित मजदूर

श्रम सचिव ने बताया कि मजदूरों के निबंधन का काम लगातार चल रहा है. अभी तक 10 लाख से ज्यादा मजदूर निबंधित हो चुके हैं. इनकी आधार शिडिंग का काम लगातार चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः

अफ्रीका में फंसे झारखंड के सभी प्रवासी मजदूर लौटे अपने घर, परिजनों में खुशी की लहर, सरकार का जताया आभार - Labourers returned home

दक्षिण अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों को बड़ी राहत, बकाये मजदूरी का हुआ भुगतान, जल्द होगी वतन वापसी - Jharkhand workers stranded

कैमरुन में फंसे दौलत के घरवालों जिंदगी गुजरी फटेहाल, राशन के लिए लेना पड़ा कर्ज, बच्चे का छूटा स्कूल - Daulat family condition

दक्षिण अफ्रीका में फंसे श्रमिकों के परिजन हैं चिंतित, नहीं मिल रहा वेतन, भोजन के भी लाले, एक्शन में विदेश मंत्रालय - Workers from Jharkhand in Cameroon

दक्षिण अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 मजदूरः सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लगाई मदद की गुहार - Jharkhand workers trapped

Last Updated : Jul 24, 2024, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.