लखनऊ : राजधानी में बीते दो माह में अब तक 25 मरीज स्वाइन फ्लू के मिल चुके हैं. जनवरी और फरवरी महीने में केवल एसजीपीजीआई के अंदर 24 लोग स्वाइन फ्लू से संक्रमित मिले हैं. ये सभी संक्रमित मरीज एसजीपीजीआई के कर्मचारी या फिर उनके परिवार वाले बताए जा रहे हैं. वहीं, बीते शुक्रवार को एक और नया स्वाइन फ्लू का मरीज मिला है. 33 वर्षीय युवक का मौजूदा समय में इलाज चल रहा है. वह अपोलो अस्पताल में भर्ती है. इस मरीज के बारे में पता करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी जद्दोजहद में लगी हुई है. इसको लेकर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपोलो अस्पताल से जानकारी मांगी है.
राजधानी लखनऊ में बीते 2 महीने के भीतर करीब 24 मरीज स्वाइन फ्लू से पीड़ित मिले है. खास बात यह है कि यह सभी मरीज एसजीपीजीआई के हैं. हालांकि मौजूदा समय में स्वाइन फ्लू से पीड़ित इन मरीजों में 22 से अधिक मरीज पूरी तरीके से ठीक हो चुके हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है. हालांकि एक ही संस्थान में इतने लोगों का स्वाइन फ्लू से संक्रमित होना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.
वहीं बीते दिन राजधानी में एक नए मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. यह मरीज प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत पर मरीज को परिजनों ने अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो खांसी और पेट दर्द की शिकायत स्वाइन फ्लू के लक्षणों को स्पष्ट नहीं करते हैं. अपोलो अस्पताल से पूरी जानकारी मांगी गई है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया है कि पूरी जानकारी के लिए अपोलो अस्पताल को पत्र भेजा गया है जिसका जवाब अभी नहीं मिला.
ये भी पढ़ेंः 51 में से 47 सीटों पर भाजपा ने रिपीट किए उम्मीदवार, अगली 23 सीटों में होगा बड़ा बदलाव