लखीमपुर खीरी : जिले में रविवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए. पहले हादसे में कार और ट्रक की टक्कर हो गई. इसमें 3 लोगों की जान चली गई. जबकि 3 जख्मी हो गए. दूसरे हादसे में रोडवेज बस और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इसमें कुल 20 लोग घायल हो गए. जबकि कार चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद घायल सड़क पर इधर-उधर पड़े रहे, सभी दर्द से कराह रहे थे. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने कार की केबिन को काटकर घायलों को बाहर निकाला. दोनों हादसे में घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
पहला हादसा मोहम्मदी-शाहजहांपुर रोड पर गोकन गांव के पास रविवार की सुबह 10.30 बजे हुआ. यहां कार और रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. कार गोला गोकर्णनाथ की तरफ से शाहजहांपुर जा रही थी जबकि रोडवेज बस शाहजहांपुर से गोला की तरफ जा रही थी. हादसे में दोनों वाहनों के कुल 21 लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार सवार बुरी तरह अंदर फंस गए. लोगों ने केबिन को काटकर उन्हें बाहर निकाला.
हादसे की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. घायलों में कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. यहां इलाज के दौरान कार चालक कोतवाली इलाके के गांव रामा लक्ष्मना निवासी प्रदीप सिंह की मौत हो गई. इंस्पेक्टर मोहम्मदी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि घायलों को सीएचसी भिजवाया गया था. यहां से गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज भेज दिया गया.
दूसरा हादसा दोपहर 12 बजे के आसपास जलालापुर इलाके के उचौलिया चौकी के पास नेशनल हाईवे नंबर 30 पर हुआ. यहां कार और ट्रक में टक्कर हो गई. इसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. सभी कार सवार लखनऊ के रहने वाले थे. ये उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में घूमने जा रहे थे. हादसे में विमला उपाध्याय (60) पत्नी दिनेश चंद्र उपाध्याय, दीपक उपाध्याय (40) पुत्र दिनेश चंद्र उपाध्याय, राजीव उपाध्याय (35) पुत्र दिनेश चंद्र उपाध्याय की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : नदी में नहाने गए 3 युवकों की डूबकर मौत, चौथे की बची जान, पिकअप में बैठकर पिकनिक मनाने गए थे