ETV Bharat / bharat

गोरखपुर में 2 बाइकों की भिड़ंत; पिता और दो मासूम बेटियों समेत 5 की मौत, 3 की हालत गंभीर - GORAKHPUR ACCIDENT

Gorakhpur Accident : कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर बिजलीघर के पास शुक्रवार रात 12 बजे हादसा.

गोरखपुर में सड़क हादसा .
गोरखपुर में सड़क हादसा . (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 8:37 AM IST

गोरखपुर : कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर बिजलीघर के पास 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा शुक्रवार की रात करीब 12 बजे हुआ. हादसे में पिता और 2 मासूम बेटियों समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि पत्नी और बेटा समेत 3 लोगों की हालत गंभीर है. मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना. वहीं सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है.

गोरखपुर में सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस. (Video Credit : ETV Bharat)

कैंट पुलिस के मुताबिक सूरज और मोनू एक ही बाइक से मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे. वहीं विक्रांत अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाइक से मोहद्दीपुर बिजलीघर की तरफ जा रहे थे. मोहद्दीपुर नहर रोड के पास विक्रांत ने बाइक मोड़ कर नहर रोड की तरफ जाने का प्रयास किया. इसी दौरान कूड़ाघाट की तरफ से आ रहे सूरज की बाइक से मोनू की बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई.

हादसे के बाद एक तीसरा बाइक सवार युवक भी दुर्घटनाग्रस्त बाइकों से टकराने के बाद ट्रक से जाकर भिड़ गया. इससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. पुलिस सभी घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. यहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मोहद्दीपुर बिजलीघर के पास रहने वाले विक्रांत और उनकी 2 वर्षीय बेटी लाडो और 1 साल की बेटी परी के रूप में हुई है. दुर्घटना में रुस्तमपुर के मोनू चौहान और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास के रहने वाले सूरज की भी मृत्यु हुई है. मोनू एंबुलेंस चालक जबकि विक्रांत सफाई कर्मचारी था. विक्रांत की पत्नी निकिता, बेटा अंगद (5) और एक अन्य युवक घायल हैं. इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. तीसरे युवक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर चिन्मयानंद मिश्रा के रूप में हुई है. उसके निवास स्थान का पता लगाया जा रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है. परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

यह भी पढ़ें : ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत, बाल-बाल बची बच्ची

यह भी पढ़ें : देवरिया से गोरखपुर पिकनिक मनाने आ रही स्कूल बस खाई में पलटी, साइकिल सवार की मौत, 6 बच्चे घायल

गोरखपुर : कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर बिजलीघर के पास 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा शुक्रवार की रात करीब 12 बजे हुआ. हादसे में पिता और 2 मासूम बेटियों समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि पत्नी और बेटा समेत 3 लोगों की हालत गंभीर है. मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना. वहीं सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है.

गोरखपुर में सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस. (Video Credit : ETV Bharat)

कैंट पुलिस के मुताबिक सूरज और मोनू एक ही बाइक से मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे. वहीं विक्रांत अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाइक से मोहद्दीपुर बिजलीघर की तरफ जा रहे थे. मोहद्दीपुर नहर रोड के पास विक्रांत ने बाइक मोड़ कर नहर रोड की तरफ जाने का प्रयास किया. इसी दौरान कूड़ाघाट की तरफ से आ रहे सूरज की बाइक से मोनू की बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई.

हादसे के बाद एक तीसरा बाइक सवार युवक भी दुर्घटनाग्रस्त बाइकों से टकराने के बाद ट्रक से जाकर भिड़ गया. इससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. पुलिस सभी घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. यहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मोहद्दीपुर बिजलीघर के पास रहने वाले विक्रांत और उनकी 2 वर्षीय बेटी लाडो और 1 साल की बेटी परी के रूप में हुई है. दुर्घटना में रुस्तमपुर के मोनू चौहान और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास के रहने वाले सूरज की भी मृत्यु हुई है. मोनू एंबुलेंस चालक जबकि विक्रांत सफाई कर्मचारी था. विक्रांत की पत्नी निकिता, बेटा अंगद (5) और एक अन्य युवक घायल हैं. इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. तीसरे युवक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर चिन्मयानंद मिश्रा के रूप में हुई है. उसके निवास स्थान का पता लगाया जा रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है. परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

यह भी पढ़ें : ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत, बाल-बाल बची बच्ची

यह भी पढ़ें : देवरिया से गोरखपुर पिकनिक मनाने आ रही स्कूल बस खाई में पलटी, साइकिल सवार की मौत, 6 बच्चे घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.