ETV Bharat / bharat

कन्फर्म टिकट वाले खोजते रहे गए अपना कोच, 04043 गरीब रथ क्लोन एक्सप्रेस के दो AC कोच लापता - Indian Railways - INDIAN RAILWAYS

Indian Railways : आपके हाथ में रेलवे का कनफर्म टिकट हो, लेकिन फिर भी आपको सीट न मिले तो आप क्या करोगे? कुछ ऐसा ही हुआ मुजफ्फरपुर में गरीब रथ क्लोन से सफर करने वाले 2 कोच के यात्रियों के साथ. वो अपने टिकट के साथ प्लेटफॉर्म पर पहुंचे लेकिन G-17 और G-18 दो एसी कोच लापता थे. कोच ढूंढते-ढूंढते ट्रेन स्टेशन से चल पड़ी. यात्री दिल्ली तक पहुंच गए लेकिन उन्हें अपना कोच नहीं मिला. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
गरीब रथ क्लोन एक्सप्रेस 04043 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 1:58 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार में एक चौकाने वाला मामला आने आया है, जहां एक गरीब रथ क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन से दो एसी बोगी ही गायब हो गई. यात्री अपना टिकट लेकर बोगी की तलाश में लगे रहे लेकिन कामयाबी नहीं मिली. मामले रेल प्रशासन तक पहुंचा फिर भी यात्री परेशान होते रहे. यात्री अपना कोच ढूंढते रह गए इस बीच ट्रेन स्टेशन से छूट गई.

गरीब रथ क्लोन ट्रेन का 2 एसी कोच लापता : बताया गया है कि मुजफ्फरपुर से कई यात्रियों का 04043 गरीब रथ क्लोन एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था. इसमें दो कोच के यात्री ऐसे थे जिन्हें अपनी बोगी नहीं मिली. इसमें एक G-18 और G-17 शामिल था. इस कोच के यात्री जब प्लेटफॉर्म पर पहुंचे तो उनकी बोगी गायब थी. किसी तरह यात्रियों को बिना सीट के ही दूसरी बोगियों में 24 घंटे तक यात्रा करनी पड़ी.

दिल्ली तक कोच ढूंढते रह गए यात्री : इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कई यात्रियों ने रेलवे के आधिकारिक, सोशल मीडिया पेज पर शिकायत की. जिसमें निशांत कुमार ने मुजफ्फरपुर से पुरानी दिल्ली के लिये चली स्पेशल ट्रेन में पीएनआर के साथ जी-18 कोच में कन्फर्म टिकट का कॉपी भी लगायी है. उन्होंने बताया है कि रिजर्वेशन के बाद भी ट्रेन से दो कोच गायब होने से यात्री फंसे रहे. वहीं अजमल सिद्दीकी ने भी सोशल मीडिया में ट्वीट करके लिखा कि 'इसमें 17 नंबर कोच नहीं है और टिकिट में 17 नंबर दिया गिया है.''

परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी : करीब 150 यात्रियों को बगैर सीट के जैसे-तैसे यात्रा करनी पड़ी. ट्रेन में सफर के दौरान हुई परेशानी को लेकर यात्रियों ने रेलवे से पैसा रिफंड करने की मांग की है. बताया है कि एक दर्जन से अधिक यात्री परिवार के साथ थे. उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे थे, जिन्हें कोच नहीं मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन? : जिन यात्रियों को 24 घंटे जलालत झेलकर गर्मी में बिना बर्थ यात्रा करनी पड़ी उसका जिम्मेदार कौन है? क्या उन यात्रियों को रेलवे हुई परेशानी का रेलवे हर्जाना देगा? आखिर ये गड़बड़ी हुई तो कैसे हुई? इस गड़बड़ी पर सोनपुर रेल मंडल ने सफाई दी है और कहा है कि दो कोच दिल्ली से ही कम भेजे गए थे. जितने कोच आए उतने ही कोच को रवाना किया गया है.

''04043 का प्राइमरी मेंटेनेंस दिल्ली से होता है. पहली रैक जो दिल्ली से आयी, उसमें तकनीकी कारणों से 2 कोच कम होकर मुजफ्फरपुर पहुंचा था. इसी को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी. दो कोच कम आ रहे हैं, इसके बारे में पहले ही सूचना भी संबंधित को दी गयी थी. साथ ही जितने कोच आये, उतने के ही साथ फिर ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई थी.''- रौशन कुमार, सीनियर डीसीएम, सोनपुर मंडल

ये भी पढ़ें-

मुजफ्फरपुर : बिहार में एक चौकाने वाला मामला आने आया है, जहां एक गरीब रथ क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन से दो एसी बोगी ही गायब हो गई. यात्री अपना टिकट लेकर बोगी की तलाश में लगे रहे लेकिन कामयाबी नहीं मिली. मामले रेल प्रशासन तक पहुंचा फिर भी यात्री परेशान होते रहे. यात्री अपना कोच ढूंढते रह गए इस बीच ट्रेन स्टेशन से छूट गई.

गरीब रथ क्लोन ट्रेन का 2 एसी कोच लापता : बताया गया है कि मुजफ्फरपुर से कई यात्रियों का 04043 गरीब रथ क्लोन एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था. इसमें दो कोच के यात्री ऐसे थे जिन्हें अपनी बोगी नहीं मिली. इसमें एक G-18 और G-17 शामिल था. इस कोच के यात्री जब प्लेटफॉर्म पर पहुंचे तो उनकी बोगी गायब थी. किसी तरह यात्रियों को बिना सीट के ही दूसरी बोगियों में 24 घंटे तक यात्रा करनी पड़ी.

दिल्ली तक कोच ढूंढते रह गए यात्री : इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कई यात्रियों ने रेलवे के आधिकारिक, सोशल मीडिया पेज पर शिकायत की. जिसमें निशांत कुमार ने मुजफ्फरपुर से पुरानी दिल्ली के लिये चली स्पेशल ट्रेन में पीएनआर के साथ जी-18 कोच में कन्फर्म टिकट का कॉपी भी लगायी है. उन्होंने बताया है कि रिजर्वेशन के बाद भी ट्रेन से दो कोच गायब होने से यात्री फंसे रहे. वहीं अजमल सिद्दीकी ने भी सोशल मीडिया में ट्वीट करके लिखा कि 'इसमें 17 नंबर कोच नहीं है और टिकिट में 17 नंबर दिया गिया है.''

परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी : करीब 150 यात्रियों को बगैर सीट के जैसे-तैसे यात्रा करनी पड़ी. ट्रेन में सफर के दौरान हुई परेशानी को लेकर यात्रियों ने रेलवे से पैसा रिफंड करने की मांग की है. बताया है कि एक दर्जन से अधिक यात्री परिवार के साथ थे. उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे थे, जिन्हें कोच नहीं मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन? : जिन यात्रियों को 24 घंटे जलालत झेलकर गर्मी में बिना बर्थ यात्रा करनी पड़ी उसका जिम्मेदार कौन है? क्या उन यात्रियों को रेलवे हुई परेशानी का रेलवे हर्जाना देगा? आखिर ये गड़बड़ी हुई तो कैसे हुई? इस गड़बड़ी पर सोनपुर रेल मंडल ने सफाई दी है और कहा है कि दो कोच दिल्ली से ही कम भेजे गए थे. जितने कोच आए उतने ही कोच को रवाना किया गया है.

''04043 का प्राइमरी मेंटेनेंस दिल्ली से होता है. पहली रैक जो दिल्ली से आयी, उसमें तकनीकी कारणों से 2 कोच कम होकर मुजफ्फरपुर पहुंचा था. इसी को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी. दो कोच कम आ रहे हैं, इसके बारे में पहले ही सूचना भी संबंधित को दी गयी थी. साथ ही जितने कोच आये, उतने के ही साथ फिर ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई थी.''- रौशन कुमार, सीनियर डीसीएम, सोनपुर मंडल

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.