अमरोहा : जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. मोबाइल देखते-देखते अचानक 11 वीं का छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजनों के अनुसार किशोर को अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद वह गिर पड़ा. घरवाले आननफानन में छात्र को लेकर निजी चिकित्सक के पास पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव ढक्का निवासी दिलशाद कुरैशी का 16 वर्षीय बेटा अमन कक्षा 11 का छात्र था. परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे अमन अपने पिता से कुछ काम करने के लिए मोबाइल फोन ले लिया और बैठकर मोबाइल देखने लगा. बताते हैं कि करीब 20 मिनट तक वह मोबाइल देखता रहा, इसी दौरान अचानक बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. अमान को बेहोश देख दिलशाद भाग कर उसके पास पहुंचे और उसे हिला डुलाकर होश में लाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद आननफानन में अमन को पास के ही निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सक ने अमन को मृत घोषित कर दिया. यह खबर जैसे ही अन्य घरवालों को लगी तो कोहराम मच गया.
मोबाइल के अधिक प्रयोग से ये हैं नुकसान
बता दें कि मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल को लेकर मनोचिकित्सक और डॉक्टर अक्सर आगाह करते रहे हैं. बच्चों पर मोबाइल के नकारात्मक प्रभाव की खबरें भी अक्सर आती रहती हैं. चिड़चिड़ापन, भूख न लगना, गुस्सा करना, अवसाद ग्रस्त होने जैसी दिक्कतें आम हो गई हैं. एक रिसर्च के अनुसार स्मार्टफोन पर निर्भरता के कारण डिप्रेशन के लक्षण आ जाते हैं. डिप्रेशन या अकेले लोगों के अपने फोन पर निर्भर होने की संभावना अधिक होती है. यह भी सामने आया कि स्मार्टफोन पर निर्भरता सीधे तौर पर अवसादग्रस्त लक्षणों को सामने लेकर आती है.