ETV Bharat / bharat

रांची बार में मर्डर: आरोपी अभिषेक के पिता सहित 14 गिरफ्तार, सभी बाउंसर भी गिरफ्तार - Murder in Ranchi bar update - MURDER IN RANCHI BAR UPDATE

Murder in Extreme bar in Ranchi. रांची बार हत्याकांड और मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपी अभिषेक सिंह के पिता सहित 14 गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक्सट्रीम बार के सभी बाउंसर भी शामिल हैं.

Murder in Extreme bar in Ranchi
घटना की सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2024, 9:08 PM IST

रांची: एक्सट्रीम बार में हुए हत्याकांड और हत्या के आरोपी अभिषेक के साथ मारपीट मामले में रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बार हत्याकांड मामले में न सिर्फ हत्यारे अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है बल्कि बार में हत्या से पहले हुई मारपीट में शामिल अन्य 12 लोगों के साथ-साथ अभिषेक के पिता को भी गिरफ्तार किया गया है.

बार हत्याकांड और मारपीट मामले में 14 आरोपी गिरफ्तार (ईटीवी भारत)
रात भर पुलिस ने किया रेड, कुल 14 भेजे गए जेल

एक्सट्रीम बार में बीते रविवार को हुए बवाल के बाद डीजे संदीप की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रांची के सीनियर एसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि बार कांड में दो मामले दर्ज किए गए थे. पहला मामला डीजे संदीप के हत्या कांड का था जिसमें कुल पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

संदीप हत्याकाण्ड में मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह, साक्ष्य छुपाने और अभिषेक की मदद करने के आरोप में उसके पिता संजय सिंह और उसके तीन दोस्तों आलोक सिंह, प्रतीक और शमसुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरे मामले में अभिषेक सिंह और उसके साथियों से मारपीट करने के मामले में बार से जुड़े कुल नौ लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

सीसीटीवी से पहचान, रात भर में सभी को घरों से पुलिस ने उठाया

रविवार की देर रात सबसे पहले अभिषेक सिंह और उसके साथियों के साथ एक्सट्रीम बार के बाउंसर और बार मलिक के कुछ करीबियों ने बेरहमी के साथ मारपीट की थी. मारपीट का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. मारपीट से आहत होकर ही अभिषेक सिंह ने बार में घुसकर फायरिंग की जिसमें डीजे संदीप की मौत हो गई थी.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही अभिषेक और उसके साथियों के साथ मारपीट करने वाले सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अभिषेक सिंह और उसके साथियों के साथ मारपीट करने के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें विशाल सिंह, तुषार तांती, अजित कुमार, शुभम कुमार, सफीर अहमद, विशाल साहू, उदय शंकर सिंह, पंकज अग्रवाल और मनीष कुमार शामिल हैं.

शराब तस्करी और वाहन ठगी में भी शामिल रहा है अभिषेक

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह के घर की तलाशी के दौरान कई कागजात मिले हैं जिसे यह पता चलता है कि वह गाड़ियों की खरीद बिक्री में लोगों के साथ ठगी किया करता था. वहीं, वह बिहार में शराब का वह धंधा भी किया करता था. एक बार वह पटना से बाल सुधार गृह और एक बार रांची से जेल भी जा चुका है. बिहार पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए पटना भी ले गई थी.

ये भी पढ़ें-

रांची बार में मर्डरः अभिषेक कैसे बन गया एनिमल, वीडियो में सच आया सामने - murder in ranchi bar

'बार' में कोल्ड ब्लडेड मर्डर: रांची के बार में गोलीबारी करने वाला गिरफ्तार, जानिए कौन है आरोपी - Cold blooded murder in bar

मर्डर का लाइव वीडियो! बार के डीजे के सीने में दाग दी गोली - DJ Murder in Ranchi Bar

रांची: एक्सट्रीम बार में हुए हत्याकांड और हत्या के आरोपी अभिषेक के साथ मारपीट मामले में रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बार हत्याकांड मामले में न सिर्फ हत्यारे अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है बल्कि बार में हत्या से पहले हुई मारपीट में शामिल अन्य 12 लोगों के साथ-साथ अभिषेक के पिता को भी गिरफ्तार किया गया है.

बार हत्याकांड और मारपीट मामले में 14 आरोपी गिरफ्तार (ईटीवी भारत)
रात भर पुलिस ने किया रेड, कुल 14 भेजे गए जेल

एक्सट्रीम बार में बीते रविवार को हुए बवाल के बाद डीजे संदीप की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रांची के सीनियर एसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि बार कांड में दो मामले दर्ज किए गए थे. पहला मामला डीजे संदीप के हत्या कांड का था जिसमें कुल पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

संदीप हत्याकाण्ड में मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह, साक्ष्य छुपाने और अभिषेक की मदद करने के आरोप में उसके पिता संजय सिंह और उसके तीन दोस्तों आलोक सिंह, प्रतीक और शमसुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरे मामले में अभिषेक सिंह और उसके साथियों से मारपीट करने के मामले में बार से जुड़े कुल नौ लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

सीसीटीवी से पहचान, रात भर में सभी को घरों से पुलिस ने उठाया

रविवार की देर रात सबसे पहले अभिषेक सिंह और उसके साथियों के साथ एक्सट्रीम बार के बाउंसर और बार मलिक के कुछ करीबियों ने बेरहमी के साथ मारपीट की थी. मारपीट का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. मारपीट से आहत होकर ही अभिषेक सिंह ने बार में घुसकर फायरिंग की जिसमें डीजे संदीप की मौत हो गई थी.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही अभिषेक और उसके साथियों के साथ मारपीट करने वाले सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अभिषेक सिंह और उसके साथियों के साथ मारपीट करने के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें विशाल सिंह, तुषार तांती, अजित कुमार, शुभम कुमार, सफीर अहमद, विशाल साहू, उदय शंकर सिंह, पंकज अग्रवाल और मनीष कुमार शामिल हैं.

शराब तस्करी और वाहन ठगी में भी शामिल रहा है अभिषेक

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह के घर की तलाशी के दौरान कई कागजात मिले हैं जिसे यह पता चलता है कि वह गाड़ियों की खरीद बिक्री में लोगों के साथ ठगी किया करता था. वहीं, वह बिहार में शराब का वह धंधा भी किया करता था. एक बार वह पटना से बाल सुधार गृह और एक बार रांची से जेल भी जा चुका है. बिहार पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए पटना भी ले गई थी.

ये भी पढ़ें-

रांची बार में मर्डरः अभिषेक कैसे बन गया एनिमल, वीडियो में सच आया सामने - murder in ranchi bar

'बार' में कोल्ड ब्लडेड मर्डर: रांची के बार में गोलीबारी करने वाला गिरफ्तार, जानिए कौन है आरोपी - Cold blooded murder in bar

मर्डर का लाइव वीडियो! बार के डीजे के सीने में दाग दी गोली - DJ Murder in Ranchi Bar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.