कोटा. देश के मेडिकल कॉलेज में वन नेशन वन एग्जाम के तर्ज पर राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (NEET UG 2024) के तहत मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है. इस बार परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या 25 लाख से ज्यादा हो गई है. दूसरी तरफ वर्तमान में 1.10 लाख यूजी मेडिकल (एमबीबीएस) सीटें हैं. अब इन सीटों में 10 हजार सीट्स का और इजाफा होने वाला है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) के अधीन कार्यरत मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) ने 112 मेडिकल संस्थानों की सूची जारी की गई है, जिन्होंने मेडिकल अंडरग्रैजुएट पाठ्यक्रम (एमबीबीएस) शुरू करने के लिए आवेदन किया था. एमएआरबी ने सभी प्रस्तावित मेडिकल संस्थानों को ईमेल के जरिए सूचना जारी कर दी गई है और अग्रिम आदेशों तक प्रतीक्षा के लिए कहा गया है. देव शर्मा ने बताया कि एमबीबीएस कोर्स शुरू करने के लिए कमीशन के स्थापित मानकों पर खरा उतरने के बाद इन सभी संस्थानों को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से एडमिशन की अनुमति मिलेगी.
इस तरह से पहुंचेगा 10 हजार का आंकड़ा : देव शर्मा का मानना है कि इन सभी प्रस्तावित 112 और पुराने 58 कॉलेज में एनएमसी के निरीक्षण बाकी हैं. नए कॉलेजों में 100 से 150 सीट्स का इनटेक है. इसके अलावा 58 नए कॉलेज में भी 50 सीटें लगभग बढ़नी है. देव शर्मा ने यह भी कहा कि एनएमसी के निरीक्षण के बाद प्रस्तावित 112 नए मेडिकल कॉलेज में से भी 75 भी खुलते हैं और 100 सीटों के अनुसार भी उनमें सीटें बढ़ती हैं तो 7500 सीटें उनमें बढ़ेंगी. पुराने 58 मेडिकल कॉलेजों में 2500 सीटें बढ़ेंगी. इस हिसाब से 10 हजार सीटें बढ़ सकती हैं.
पढ़ें : NEET UG 2024: 18 से 20 मार्च तक ओपन होगी करेक्शन विंडो, इस बार हर जानकारी में होगा सुधार
पढ़ें : NEET UG 2024: इस बार क्वालीफाई कर सकते हैं 14 लाख अभ्यर्थी! एमबीबीएस सीटों पर दावेदारी सबसे ज्यादा
हम इंस्पेक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार : कोटा में प्रस्तावित सुधा मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. आरके अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने 150 सीट्स का इनटेक रखा है और इसी के अनुसार मेडिकल कॉलेज की तैयारी की है. उन्होंने कहा कि अभी एनएमसी का इंस्पेक्शन मेडिकल कॉलेज में बाकी है. ऐसे में उसके बाद ही हमें एडमिशन लेने की स्वीकृति मिलेगी, लेकिन साल 2024-25 के सेशन के लिए एनएमसी और हम पूरी तरह से तैयार हैं. हम लंबे समय से मेडिकल कॉलेज के लिए व्यवस्थाएं जुटा रहे हैं. हमने जगपुरा में इसके लिए अस्पताल और मेडिकल कॉलेज दोनों की बिल्डिंग भी तैयार कर ली है.
1.20 लाख के पार होगा एमबीबीएस सीट का आंकड़ा : देव शर्मा ने बताया कि एनएमसी की ऑफिशल वेबसाइट पर वर्तमान में 706 मेडिकल कॉलेज में 109145 सीटें बताई गई हैं. इनमें 389 सरकारी या सरकारी समिति के मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 56380 एमबीबीएस सीटें हैं. जबकि 317 निजी मैजिशिकल कॉलेज में 52765 सीटं हैं. इस अनुसार माना जाए तो नए मेडिकल कॉलेज और पुराने में 10 हजार एमबीबीएस सीटें होंगी. इसके अनुसार भारत में एमबीबीएस सीटों का आंकड़ा 1.20 लाख के पार चला जाएगा.
जयपुर और जोधपुर में दो-दो नए मेडिकल कॉलेज : देव शर्मा ने बताया कि कमीशन के जारी की गई 112 नए मेडिकल संस्थानों की सूची में राजस्थान में 11 नए मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित हैं. इनमें छह सरकारी और पांच निजी हैं. वहीं, राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, बारां, सवाई-माधोपुर, श्रीगंगानगर, झुंझुनू, नागौर व बांसवाडा शहरों के भी गवर्नमेंट और प्राइवेट मेडिकल संस्थानों के नाम हैं. इनमें जयपुर में दो, जोधपुर में दो, कोटा व श्रीगंगानगर में एक-एक मेडिकल कॉलेज प्राइवेट सेक्टर में खुलना प्रस्तावित है. जबकि नागौर, सवाई माधोपुर, बारां, झुंझुनू व बांसवाड़ा में एक एक सरकारी मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित हैं.