ETV Bharat / bharat

વડાપ્રધાન મોદી રાષ્ટ્રપતિના અભિભાષણ પર રાજ્યસભામાં પ્રત્યુતર આપશે - raamnath kovind

નવી દિલ્હીઃ મંગળવારે વડાપ્રધાન મોદીએ લોકસભામાં કોંગ્રેસ પાર્ટીને આડે હાથ લીધી હતી. આપાતકાળથી માંડી વિકાસના મુદ્દા પર કોંગ્રેસ પર વાક્બાણ ચલાવ્યા હતા. આજે વડાપ્રધાન રાજ્યસભામાં રાષ્ટ્રપતિના અભિભાષણ પર જવાબ આપશે.

વડાપ્રધાન મોદી રાષ્ટ્રપતિના અભિભાષણ પર રાજ્યસભામાં પ્રત્યુતર આપશે
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 12:40 PM IST

વડાપ્રધાન નેરન્દ્ર મોદી રાજ્યસભામાં રાષ્ટ્રપતિના અભિભાષણનો જવાબ આપશે. સંસદના બંને ગૃહોમાં રાષ્ટ્રપતિ રામનાથ કોવિંદના અભિભાષણ પર ચર્ચા ચાલી રહી છે. લોકસભામાં મંગળવારે વડાપ્રધાને અભિભાષણનો જવાબ આપ્યો હતો.

વડાપ્રધાન જવાબ બાદ કેન્દ્રીયપ્રધાન રવિશંકર પ્રસાદ અને પીયૂષ ગોયલ રાજ્યસભામાં કેટલાક બિલ રજૂ કરશે.

વડાપ્રધાન નેરન્દ્ર મોદી રાજ્યસભામાં રાષ્ટ્રપતિના અભિભાષણનો જવાબ આપશે. સંસદના બંને ગૃહોમાં રાષ્ટ્રપતિ રામનાથ કોવિંદના અભિભાષણ પર ચર્ચા ચાલી રહી છે. લોકસભામાં મંગળવારે વડાપ્રધાને અભિભાષણનો જવાબ આપ્યો હતો.

વડાપ્રધાન જવાબ બાદ કેન્દ્રીયપ્રધાન રવિશંકર પ્રસાદ અને પીયૂષ ગોયલ રાજ્યસભામાં કેટલાક બિલ રજૂ કરશે.

Intro:Body:

https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/bharat/bharat-news/pm-modi-speech-in-rajya-sabha-on-motion-of-thanks-on-presidents-address-1-1/na20190626110511955



पीएम मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब देंगे



मंगलवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. इमरजेंसी से लेकर विकास के मुद्दे पर मोदी ने कांग्रेस को जमकर निशाना साधा. आज पीएम मोदी राज्यसभा में अभिभाषण पर जवाब देंगे.



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे. बता दें कि संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. लोकसभा में मंगलवार को पीएम मोदी ने अभिभाषण का जवाब दिया.

आज (बुधवार) पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब देंगे. पीएम के जवाब के अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल राज्यसभा में कुछ बिल भी पेश करेंगे.



मंगलवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. इमरजेंसी से लेकर विकास के मुद्दे पर मोदी ने कांग्रेस को जमकर कोसा. आज पीएम मोदी राज्यसभा में किस तरह अपने जवाब को सामने रखते हैं, इसपर हर किसी की नज़र है.



लोकसभा में पीएम मोदी ने क्या कहा- 

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में हई चर्चा का मंगलवार को जवाब देते हुए मोदी ने इमरजेंसी पर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा, 25 जून की वो रात :साल 1975: जब देश की आत्मा को कुचल दिया गया था. 25 जून को हम लोकतंत्र के लिए प्रति हमारे समर्पण, संकल्प को और ताकत के साथ समर्पित करना होगा.' उन्होंने कहा, 'ये दाग कभी मिटने वाला नहीं है. इस दाग को बार-बार इसलिए स्मरण करने की जरूरत है ताकि फिर कोई ऐसा पाप न कर सके.'



पढ़ें: कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज, कहा- जमानत मिली है तो आनंद उठाएं



प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में लोकतंत्र संविधान के पन्नों से पैदा नहीं हुआ है. भारत में लोकतंत्र सदियों से हमारी आत्मा है. किसी की सत्ता चली न जाए सिर्फ इसके लिए, उस आत्मा को कुचल दिया था.



कांग्रेस का नाम लिये बिना मोदी ने कहा कि सदन में कहा गया कि 'हमारी ऊंचाई को कोई कम नहीं कर सकता...' उन्होंने कहा, ' हम दूसरे की लकीर छोटी करने में विश्वास नहीं करते, हम अपनी लकीर लंबी करने के लिए जिंदगी खपा देते हैं .'



प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपकी ऊंचाई आपको मुबारक हो. आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि जमीन दिखना बंद हो गयी है. आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि आप जड़ों से उखड़ गए हैं. आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि आपको जमीन के लोग तुच्छ लगने लगे हैं.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.