उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान काशी नगरी, सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे कांवड़िए

काशी नगरी उत्तरकाशी बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो रही है. कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत पूरे यात्रा रूट को 6 सेक्टर में बांटा गया है. इस बार गोमुख से गंगा जल भरने के लिए एक दिन में केवल 150 कांवड़ भक्तों को जाने दिया जाएगा.

By

Published : Jul 13, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 10:58 PM IST

Kanwar Yatra in Uttarkashi
उत्तरकाशी में कांवड़ यात्रा की धूम

उत्तरकाशी: गंगोत्री घाटी अब बम-बम भोले के जयकारों से गूंजने लगी है. सावन मास की शिवरात्रि के लिए इन दिनों प्रतिदिन दो से तीन सौ कांवड़ यात्री गंगा जल भरने के लिए गंगोत्री धाम पहुंच रहे हैं. जिनमें करीब 50 से अधिक कांवड़ी बम-बम भोले के जयकारों के साथ मां गंगा के उदग्म स्थल गोमुख भी पहुंच रहे हैं.

उत्तरकाशी में कांवड़ भक्तों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है. सड़कों पर कांवड़ भक्तों की टोली अभी से गंगाजल भरने के लिए गंगोत्री धाम और गोमुख पहुंचने लगे हैं. भक्ति के माहौल में हर हर गंगे, हर हर महादेव के जयकारों से उत्तरकाशी गुंजायमान होने लगी है. दूसरी ओर जिला व पुलिस प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा के बेहतर संचालन को व्यवस्थाएं पूरी कर दी हैं.

उत्तरकाशी में कांवड़ यात्रा की धूम

पढे़ं-उत्तराखंड में अगले चार दिन कम होगी बारिश! 18 से 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

इस बार कांवड़ सीजन 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है. कांवड़ सीजन शुरू होने से पहले जगह-जगह से कांवड़ भक्त भोले के जलाभिषेक को गंगा जल लेने पहुंच रहे हैं. केसरिया वेशभूषा पहने कांवड़ भक्तों गोमुख की ओर बड़ी संख्या में रूख कर रहे हैं. उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़, बड़ेथी, धरासू, डुंडा, रतूड़ीसेरा, उत्तरकाशी नगर क्षेत्र, हीना, नेताला, भटवाड़ी आदि जगहों कांवड़ भक्त पैदल चलते हुए गोमुख जा रहे हैं. 26 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है.

पढे़ं-उत्तरकाशी में पुल पर 'रेंग' रही जिंदगी, बरसात ने खोली सिस्टम की सच्चाई

एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत पूरे यात्रा रूट को 6 सेक्टर में बांटा गया है. इन सेक्टरों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. डीएम अभिषेक रूहेला ने कहा गोमुख से गंगा जल भरने के लिए एक दिन में केवल 150 कांवड़ भक्तों को जाने दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 13, 2022, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details