उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

8 सूत्रीय मांगों को लेकर आपदा प्रबंधन कर्मचारियों का धरना, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

एकीकरण, समान वेतनमान सहित कॉन्ट्रैक्ट को 5 वर्ष बढ़ाने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

By

Published : Oct 16, 2021, 5:49 PM IST

धरने पर बैठे आपदा प्रबंधन के कर्मचारी
धरने पर बैठे आपदा प्रबंधन के कर्मचारी

उत्तरकाशी: जिला आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. आपदा प्रबंधन कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से वह अपने एकीकरण, समान वेतनमान सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग पर अमल नहीं कर रही है.

आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों ने कहा अगर सरकार उनकी मांग जल्द पूरी नहीं करती है, तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. आज जिला आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी कलक्ट्रेट परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों की हड़ताल को पर्वतीय कर्मचारी संघ सहित अन्य सरकार कर्मचारी संघों ने भी समर्थन दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि वह आपातकालीन स्थिति में भी लगातार सेवा दे रहे हैं, लेकिन सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

ये भी पढ़ें:नवरात्रि-दशहरे में वाहनों की बंपर ब्रिकी, देहरादून RTO को मिला ₹9.94 करोड़ का राजस्व

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कर्मचारियों की एकीकरण, समान वेतनमान सहित कॉन्ट्रैक्ट को 5 वर्ष बढ़ाने की मांग है. साथ ही आपदा विभाग में इंश्योरेंस आदि की मांग है. अभी आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल की है, अगर मांग पूरी नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details