उत्तराखंड

uttarakhand

संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Mar 26, 2022, 7:57 PM IST

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक महिला ने शव का संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका हुआ मिला. महिला की तीन साल पहले ही शादी हुई है, जो रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र शांति विहार कॉलोनी में अपने पति के साथ किराए में मकान में रहती थी.

Rudrapur
रुद्रपुर

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला शांति विहार कॉलोनी में संदीप सिंह उर्फ गोल्डी अपनी पत्नी प्रीत कौर के साथ किराए के मकान में रहती था. शनिवार को प्रीत कौर का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका हुआ मिला.

पुलिस ने बताया कि तीन साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी. संदीप सिंह रोजाना की तरह शनिवार सुबह को अपनी ड्यूटी के लिए सितारगंज चला गया था. मकान मालिक की पत्नी आंगन में कुछ काम कर रही थी, तभी उसकी नजर अचानक संदीप सिंह के कमरे की ओर पड़ी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी, क्योंकि वहां पर प्रीत कौर पंखे से लटकी हुई थी.

पढ़ें-MLA उमेश कुमार के निशाने पर आउटसोर्स एजेंसी, दून हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लगाया जहर देने का आरोप

मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आदर्श कॉलोनी चौकी से पुलिस टीम के साथ ही सीओ सिटी अभय सिंह भी मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. सीओ सिटी अभय सिंह के मुताबिक प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है, उसी के बाद कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details