ETV Bharat / state

चमोली जिपं अध्यक्ष पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, रजनी भंडारी 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित - Congress suspended Rajni Bhandari

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 27, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 4:47 PM IST

Congress suspended Rajni Bhandari, Chamoli District Panchayat President Rajni Bhandari उत्तराखंड कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस ने चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पार्टी से निकाल दिया है. रजनी भंडारी को 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित किया गया है. रजनी भंडापी, राजेंद्र भंडारी की पत्नी हैं.

Etv Bharat
रजनी भंडारी कांग्रेस से निष्कासित (Etv Bharat)

रजनी भंडारी कांग्रेस से निष्कासित (Etv Bharat)

देहरादून: कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. रजनी भंडारी समेत पांच और अन्य लोगों पर भी कांग्रेस ने कार्रवाई की है.

पार्टी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा ने बताया कुछ कांग्रेसी नेताओं की ओर से बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियां की जा रही हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए पार्टी ने सख़्त रुख अपनाते हुए चमोली से जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने कहा इस वक्त पार्टी किसी कोताही के मूड में नहीं है. गरिमा दसौनी ने कहा रजनी भंडारी के पति राजेंद्र भंडारी का इस्तीफा पार्टी को मिला था, लेकिन रजनी भंडारी का कोई इस्तीफा पीसीसी के पास नहीं आया. उनका कहना है कि पीसीसी को यह जानकारी मिली थी कि रजनी भंडारी बदरीनाथ उप चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं, इसलिए रजनी समेत पांच और अन्य लोगों को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

बता दें रजनी भंडारी, बदरीनाथ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी की धर्मपत्नी हैं. इसके साथ ही वह चमोली जिला पंचायत की अध्यक्ष भी हैं. लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस छोड़ दी थी. जिसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गये थे. राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में शामिल होने के कारण ही बदरीनाथ में उपचुनाव हो रहा है.

ये भी पढ़ें:

रजनी भंडारी कांग्रेस से निष्कासित (Etv Bharat)

देहरादून: कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. रजनी भंडारी समेत पांच और अन्य लोगों पर भी कांग्रेस ने कार्रवाई की है.

पार्टी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा ने बताया कुछ कांग्रेसी नेताओं की ओर से बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियां की जा रही हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए पार्टी ने सख़्त रुख अपनाते हुए चमोली से जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने कहा इस वक्त पार्टी किसी कोताही के मूड में नहीं है. गरिमा दसौनी ने कहा रजनी भंडारी के पति राजेंद्र भंडारी का इस्तीफा पार्टी को मिला था, लेकिन रजनी भंडारी का कोई इस्तीफा पीसीसी के पास नहीं आया. उनका कहना है कि पीसीसी को यह जानकारी मिली थी कि रजनी भंडारी बदरीनाथ उप चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं, इसलिए रजनी समेत पांच और अन्य लोगों को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

बता दें रजनी भंडारी, बदरीनाथ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी की धर्मपत्नी हैं. इसके साथ ही वह चमोली जिला पंचायत की अध्यक्ष भी हैं. लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस छोड़ दी थी. जिसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गये थे. राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में शामिल होने के कारण ही बदरीनाथ में उपचुनाव हो रहा है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 27, 2024, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.