सितारगंज: सोमवार को एसटीएफ कुमाऊं को बड़ी सफलता हाथ लगी. मुखबिर की सुचना पर एसटीएफ की टीम ने सिड़कुल के पास से दो तस्करों को दबोच लिया. जिनके पास से पुलिस ने दो किलो चरस बरामद किया है. पुलिस ने दोनों तस्करों को विभिन्न धाराओं में चालान किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त हुई चरस की कीमत करीब बीस लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं तस्करों के नाम खड़क सिंह कोरंगा और रघुवीर सिंह बताया जा रहा है.
बता दें कि एसटीएफ कुमाऊं ने सिड़कुल के पास मुखबिर की सूचना पर दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से दो किलोग्राम चरस बरामद किया गया. पुलिस द्वारा दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में चालान किया गया है. एसटीएफ क्षेत्र प्रभारी पंकज बेलवाल ने बताया कि खड़क सिंह कोरंगा के पास से एक किलो 404 ग्राम और रघुवीर सिंह के पास से 616 ग्राम चरस बरामद हुई है. दोनों के पास से लगभग 2 किलो चरस बरामद हुई. दोनों आरोपी बिंदुखता लालकुआं के निवासी बताए जा रहे हैं.