उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में अवैध खनन पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 9 वाहन सीज

अवैध खनन को लेकर उधम सिंह नगर जिला पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 9 वाहनों को सीज किया है.

By

Published : Dec 20, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 4:31 PM IST

rudrapur
अवैध खनन पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

रुद्रपुरःउधम सिंह नगर जिले में अवैध खनन को लेकर आज जिला पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. सबसे पहले रुद्रपुर में अवैध खनन से भरे 7 वाहनों को सीज किया फिर पंतनगर क्षेत्र में दो वाहनों को सीज किया. इनमें कुछ वाहन ओवर लोडिंग के तहत पकड़े गए. जबकि, कुछ वाहन फर्जी रॉयल्टी लेकर सड़क पर दौड़ रहे थे.

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई.

पढ़ें-DGP अशोक कुमार ने 20 दिनों में किया कमाल, उत्तराखंड पुलिस की नई तबादला नीति जारी

लम्बे वक्त से जिले में अवैध खनन की शिकायत के बाद आज पुलिस टीम ने अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहे वाहनों के खिलाफ ताबड़ तोड़ कार्रवाई की. रुद्रपुर कोतवली क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने 7 वाहनों को सीज किया. वहीं, थाना पन्तनगर में दो ट्रेक्टरों को अवैध खनन पर सीज किया गया है.

सभी वाहनों को थाना पन्तनगर और रुद्रपुर कोतवाली में खड़ा कर दिया है. दरअसल, कुछ दिनों से पुलिस क्षेत्राधिकारी को सूचना मिल रही थी कि खनन माफिया बाजपुर में अवैध रूप से रेता-बजरी रुद्रपुर ला रहे हैं. जिसपर आज तड़के 4 बजे सीओ ने मय फोर्स एनएच-74 पर चेकिंग अभियान चलाया और वाहनों को सीज किया.

Last Updated : Dec 20, 2020, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details