उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डॉक्टरों ने की क्रमिक भूख हड़ताल, मिक्सोपैथी कानून का कर रहे विरोध

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित आईएमए कंपाउंड में डॉक्टरों ने क्रमिक भूख हड़ताल की. यह अनशन IMA मुख्यालय के निर्देश पर की गई. सरकार द्वारा मिक्सोपैथी (mixopathy) कानून को लागू करने का विरोध किया जा रहा है.

By

Published : Feb 5, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 8:40 PM IST

डॉक्टरों ने किया क्रमिक भूख हड़ताल
डॉक्टरों ने किया क्रमिक भूख हड़ताल

काशीपुर: सरकार द्वारा मिक्सोपैथी (mixopathy) कानून को लागू करने के विरोध में आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) काशीपुर द्वारा एक दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की गयी. काशीपुर में रामनगर रोड स्थित आईएमए कंपाउंड में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डॉक्टरों ने क्रमिक भूख हड़ताल की. यह अनशन IMA मुख्यालय के निर्देश पर की गई.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अरविंद शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एके सिरोही और शाखा अध्यक्ष डॉ. एसके अग्रवाल की अगुवाई में संस्था से जुड़े चिकित्सक रामनगर रोड स्थित आईएमए कल्याण सभागार में एकत्रित हुए. यहां डॉक्टरों ने केंद्र सरकार के आयुष चिकित्सकों को बिना किसी परीक्षण के अन्य चिकित्सकों की तरह इलाज करने की अनुमति दिए जाने का विरोध करते हुए एक दिवसीय भूख हड़ताल की.

डॉक्टरों ने की क्रमिक भूख हड़ताल.

ये भी पढ़ें:सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उठाई पहाड़ की पीड़ा

चिकित्सकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से आयुष चिकित्सकों को लेकर दी गई अनुमति को वापस लेने की मांग की. आईएमए शाखा अध्यक्ष डॉ. एसके अग्रवाल ने कहा कि आईएमए सभी चिकित्सकों और सभी पद्धति का सम्मान करता है, लेकिन सरकार ने आयुष चिकित्सकों को लेकर जो निर्णय लिया है, उससे भविष्य में बड़ा संकट पैदा हो सकता है. उन्होंने कहा सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए.

डॉ. सिरोही ने कहा मिक्सोपैथी के विरोध में आईएमए के आह्वान पर अलग-अलग शहरों में अलग-अलग दिन क्रमिक रूप से डॉक्टर्स भूख हड़ताल कर अपना विरोध जता रहे हैं. इस दौरान निजी क्लीनिकों में जनरल ओपीडी को बंद रखा, लेकिन इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया.

Last Updated : Feb 5, 2021, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details