उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओलावृष्टि ने किसानों की बढ़ाई चिंता, रवि की फसल हो सकती है खराब

भले ही ओलावृष्टि से फल-सब्जी को नुकसान पहुंचा हो, लेकिन बारिश खेती के लिए वरदान मानी जा रही है.

By

Published : Feb 6, 2021, 8:04 AM IST

khatima
बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

खटीमा:पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. मैदानी इलाकों में बीते दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, सितारगंज और उसके आसपास के क्षेत्रों में अचानक हुई बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई, जिससे किसान रवि की फसल को लेकर खासे परेशान हैं.

बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

प्रदेश में बीते दिन से मौसम में बदलाव देखा गया.प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. साथ ही मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं, उधम सिंह नगर में बीते दिन बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत के बयान से कांग्रेस पार्टी में मची खलबली, जानिए क्या है वजह?

भले ही ओलावृष्टि से फल-सब्जी को नुकसान पहुंचा हो, लेकिन बारिश खेती के लिए वरदान मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details