उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैस डिलीवरी ब्वॉय ने लिए 20 रुपए ज्यादा, ग्राहक ने पीएम पोर्टल पर की शिकायत

प्रधानमंत्री पोर्टल पर शिकायत होने के बाद गैस एजेंसी में हड़कंप मच गया. ग्राहक ने इस पूरे मामले का वीडियो भी बना लिया था.

By

Published : May 7, 2020, 1:33 PM IST

Updated : May 26, 2020, 1:29 PM IST

गदरपुर
गदरपुर

गदरपुर:दिनेशपुर क्षेत्र में गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय को ग्राहक से 20 रुपए ज्यादा लेना भारी पड़ा गया. ग्राहक ने पहले तो डिलीवरी ब्वॉय का वीडियो बनाया. फिर मामले की शिकायत प्रधानमंत्री पोर्टल पर दी. इससे गैस एजेंसी में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, दिनेशपुर निवासी सुमिर सरकार ने गैस बुक कराई थी. डिलीवरी ब्वॉय, सुमिर को गैस सिलेंडर देने के लिए पहुंचा था. सिलेंडर की कीमत 585 थी, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय ने सुमिर से 605 रुपए लिए. सुमिर ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और फिर मामले की शिकायत प्रधानमंत्री पोर्टल पर भी कर दी.

पढ़ें-शराब की दुकान बंद कराने को लेकर दो पक्षों में हंगामा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

प्रधानमंत्री पोर्टल पर शिकायत होने के बाद गैस एजेंसी का मैनेजर सुमिर के घर पहुंचा. गैस एजेंसी के अधिकारियों ने सुमिर के 20 रुपए वापस किए. साथ ही कहा कि भविष्य में दोबारा इस तरह की गलती नहीं होगी.

गैस एजेंसी के गलती मानने के बाद सुमिर ने शिकायत पत्र वापस ले लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में आगे किसी से भी ज्यादा पैसे लेने का मामला आएगा तो वे फिर शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग करेंगे.

Last Updated : May 26, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details