उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धान तौल में कटौती को लेकर विवाद, किसानों ने सड़क किया जाम

उत्तराखंड में धान की खरीद तो शुरू कर दी गई है. लेकिन धान तौल को लेकर रोज विवाद सामने आ रहे हैं. सितारगंज में भी किसानों और कच्चे आढ़तियों के बीच धान तौल में कटौती को लेकर जमकर विवाद हुआ. हालांकि, एसडीएम की वार्ता के बाद मामला सुलझा.

किसानों का प्रदर्शन
farmer protest

By

Published : Oct 9, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 7:14 PM IST

खटीमाःसितारगंज में किसानों और कच्चे आढ़तियों के बीच धान तौल में कटौती को लेकर जमकर विवाद हुआ. इतना ही नहीं नाराज किसानों ने मंडी गेट के आगे धान से भरी ट्रॉलियां लगाकर रोड जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराई. जिसके बाद देर शाम फिर से धान की तुलाई शुरू हुई.

बता दें प्रदेश सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में 1 अक्टूबर से धान की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू कर दी गई है. सरकार ने कॉमन धान का समर्थन मूल्य 1940 रुपए निर्धारित किया है, लेकिन धान खरीद शुरू होने के साथ ही किसानों का धान तुलाई को लेकर रोज विवाद सामने आ रहा है. आज सितारगंज में धान तुलाई के दौरान कच्चे आढ़तियों और किसानों में कटौती को लेकर विवाद हो गया.

धान तौल में कटौती को लेकर विवाद.

ये भी पढ़ेंःउधम सिंह नगर में धान की खरीद शुरू, किसानों को मिलेगा यह समर्थन मूल्य

नाराज किसानों का कहना है कि कच्चे आढ़ती जिलाधिकारी की ओर से तय किए गए मानक से ज्यादा धान कटौती कर रहे हैं. जो किसानों और प्रशासन की ओर से तय किए गए मानक से ज्यादा है. नाराज किसानों द्वारा तौल बंद करा कर मंडी समिति के बाहर धान से भरी ट्रॉलियां लगाकर जाम लगा दिया गया.

ये भी पढ़ेंःधान की तौल न होने से किसानों ने किया हंगामा, SDM की वार्ता के बाद सुलझा मामला

उधर, किसानों की तरफ से मंडी समिति के बाहर जाम लगाने की सूचना पर उप जिलाधिकारी तुषार सैनी मौके पर पहुंचे. जहां कच्चे आढ़तियों और किसानों के बीच वार्ता कर मानक के अनुसार ही धान तुलाई में कटौती करने के निर्देश दिए. जब दोनों पक्षों में सहमति बनी तो देर शाम फिर से धान की खरीद शुरू हो गई.

Last Updated : Oct 9, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details