सितारगंज:एनएच 74 पर बने गड्ढे रोजाना कइयों को दर्द दे रहे हैं. आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी एनएच के अधिकारी मामले की सुध नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते सितारगंज स्थित आगरा गुरुद्वारे की संगत की ओर से पीलीभीत मार्ग के गड्ढों को पाटकर सड़क को आवागमन योग्य बनाया जा रहा है.
बता दें कि बीते 7 सितंबर को पटना साहिब से गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब जा रहा तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-74 के गड्ढे के कारण असंतुलित होकर पलट गया. हादसें में 13 यात्रियों को गंभीर चोटें आई थी. जिसमें गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर के किया गया था. लेकिन एनएच के अधिकारियों ने अभी तक मामले की सुध नहीं ली.