उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: अस्पताल में असुविधाओं से लोग नाराज, CMO का किया घेराव

बेलेश्वर अस्पताल में सुविधाओं के अभाव में मरीज परेशान हो रहे हैं. जिस वजह से लोगों ने सीएमओ का घेराव किया.

By

Published : Feb 10, 2020, 7:44 PM IST

etv bharat
लोगों ने किया सीएमओ का घेराव

टिहरी:जिले केसबसे दूरस्थ इलाके बेलेश्वर में पीपीपी मोड पर संचालित भिलंगना ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने सीएमओ पहुंचीं. इस दौरान वहां अव्यवस्थाओं से नाराज लोगों ने उनका घेराव किया. साथ ही व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की.

वहीं लोगों का कहना कि एमओयू के अनुसार सीएचसी में रेडियोलाजिस्ट, जनरल सर्जन, बाल रोग और महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती की जानी थी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. साथ ही लोगों ने कहा कि अगर एमओयू के अनुसार अस्तपाल में डॉक्टरों की तैनाती नहीं की जाती है तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

सीएमओ का किया घेराव.

ये भी पढ़ें:NH-94 पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, दोनों ओर लगा लंबा जाम

इसके साथ ही यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष जोशी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता भी बेलेश्वर अस्पताल पहुंचे. जोशी ने कहा कि एमओयू के अनुसार 9 डॉक्टरों की तैनाती की जानी थी, लेकिन मार्च 2019 से संचालित इस अस्पताल में एक भी रेडियोलाजिस्ट नहीं है. जिससे मरीज परेशान हो रहे हैं. वहीं इस मामले सीएमओ डॉ. मीनू रावत ने कहा कि वे जोलीग्रांट अस्पताल प्रबंधन के साथ समीक्षा कर वास्तविक स्थिति से प्रशासन को अवगत कराएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details