उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी गढ़वाल में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, वापस निकले गर्म कपड़े

शहर में अचानक तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

By

Published : Mar 25, 2019, 11:05 PM IST

तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

टिहरी गढ़वालः टिहरी गढ़वाल में सोमवार को अचानक तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह से ही मौसम खराब होने के कारण बूंदाबांदी शुरू हो गई थी और तेज ठंड का एहसास होने लगा. तेज बारिश के कारण सबसे ज्यादा समस्याएं सड़क किनारे लगाने वाले ठेले वालों पर व दुकानदारों को हुईं.

टिहरी गढ़वाल में सोमवार को तेज बारिश हुई.

टिहरी गढ़वाल में बारिश से नई टिहरी में सड़कों के किनारे दुकान लगाने वाले परेशान हैं. नई टिहरी में ठंड दूर होने का नाम ही नही ले रही है. आजकल कुछ दिनों से मौसम ठीक होने के कारण मैदानी इलाकों में लोगों ने गर्म कपड़े संभाल दिए थे परंतु अचानक बारिश ने ठंड बढ़ा दी और गर्म कपड़े वापस निकल आए.

यह भी पढ़ेंः अचानक धू-धू कर जलने लगा LPG कैप्सूल, गैस प्लांट में घंटों मची रही अफरा-तफरी

ठंड से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना गरीब लोगों हो रहा है, जो लोग नई टिहरी में टीन शेड में रहते हैं. नई टिहरी में बारिश होते ही ठंड बढ़ जाती है. सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना गांव से लोग जो काम के लिए जिला कार्यालय आते हैं, उनको होती है. मौसम विभाग भी समय-समय पर अलर्ट का आदेश देता है उस आधार पर लोग सतर्क रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details