धनौल्टी: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. गुरुवार को धनौल्टी के आसपास की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हुए है. बर्फबारी के बाद धनौल्टी और मसूरी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है.
पढ़ें-बर्फबारी से हर्षिल घाटी के 8 गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, तीन फीट तक जमी बर्फ
गुरुवार को धनौल्टी की आसपास की पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई. बर्फबारी से स्थानीय व्यापारियों के साथ काश्तकारों के चेहरे खिल गए हैं. अभी तक बारिश नहीं हुआ थी जिसके वजह से काश्तकार बेचने थे. इसके अलावा बुरांसखंडा में होटल कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे है. उन्होंने उम्मीद है कि बर्फबारी के बाद ये क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार होगे. जिसके उनकी आमदमी भी बढ़ेगी.
धनौल्टी से आगे तपोवन, सुरकंडा और नागटिब्बा की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. बर्फबारी के चलते धनौल्टी व आसपास के ग्रामीण इलाकों में शीतलहर चल रही है.