रुद्रप्रयाग:कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा देश भर में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के जरिये बचाव एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र संगठन रुद्रप्रयाग भी लोगों को मास्क के महत्व को समझाने के लिए ”मास्क डिजाइन अभियान” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा.
प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी घर में ही मास्क तैयार कर इस महामारी से बचने के लिए कोई भी संदेश या चित्र मास्क पर अंकित करें और मास्क पहनकर सेल्फी लें. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ आए प्रतिभागी को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रथम पुरस्कार वाले को पांच सौ, द्वितीय पुरस्कार वाले तीन सौ और तृतीय पुरस्कार वाले को सौ रुपये बतौर इनाम के रूप में मिलेंगे.
इसके साथ ही पहले दस प्रतिभागियों को पुरस्कार के तौर पर सौ रुपये की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के साथ ही युवाओं के साथ हाथ धोने की प्रकिया को निरंतर करने एवं किस तरह सफाई का भी ध्यान रखा जाय, इन मुद्दों पर भी वीडियो साझा की गई. इस पहल के साथ ही जिला युवा समन्वयक राहुल डबराल द्वारा जूम ऐप पर राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के साथ इस प्रतियोगिता को जन-जन तक पहुंचाने एवं इस महामारी से बचाव के लिए किस तरह से लोगों को जागरुक किया जा सके, इस बारे में भी चर्चा की.