उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इस जिले में मास्क पहनकर सेल्फी खींचो और जीतो इनाम

नेहरू युवा केन्द्र संगठन रुद्रप्रयाग में लोगों को मास्क के महत्व को समझाने के लिए ”मास्क डिजाइन अभियान” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा.

rudraprayag
rudraprayag

By

Published : Apr 16, 2020, 5:26 PM IST

रुद्रप्रयाग:कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा देश भर में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के जरिये बचाव एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र संगठन रुद्रप्रयाग भी लोगों को मास्क के महत्व को समझाने के लिए ”मास्क डिजाइन अभियान” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा.

प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी घर में ही मास्क तैयार कर इस महामारी से बचने के लिए कोई भी संदेश या चित्र मास्क पर अंकित करें और मास्क पहनकर सेल्फी लें. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ आए प्रतिभागी को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रथम पुरस्कार वाले को पांच सौ, द्वितीय पुरस्कार वाले तीन सौ और तृतीय पुरस्कार वाले को सौ रुपये बतौर इनाम के रूप में मिलेंगे.

मास्क पर अंकित कोरोना वॉरियर्स का चित्र.

इसके साथ ही पहले दस प्रतिभागियों को पुरस्कार के तौर पर सौ रुपये की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के साथ ही युवाओं के साथ हाथ धोने की प्रकिया को निरंतर करने एवं किस तरह सफाई का भी ध्यान रखा जाय, इन मुद्दों पर भी वीडियो साझा की गई. इस पहल के साथ ही जिला युवा समन्वयक राहुल डबराल द्वारा जूम ऐप पर राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के साथ इस प्रतियोगिता को जन-जन तक पहुंचाने एवं इस महामारी से बचाव के लिए किस तरह से लोगों को जागरुक किया जा सके, इस बारे में भी चर्चा की.

पढ़े: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, पैरामिलिट्री फोर्स को किया तैनात

इसके साथ ही इस ऐप के जरिए उन्हें समय-समय पर इस महामारी से निपटने के लिए ट्रेंनिग भी दी जा रही है. जिला युवा समन्वयक द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवकों को आरोग्य सेतु ऐप का महत्व बताया गया एवं उनसे ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को इस ऐप के बारे में बताने एवं उन्हें इस पर रजिस्टर करवाने का आग्रह किया गया. ताकि सभी लोगों तक सही जानकारी पहुंच सके और समय आने पर इस महामारी से ग्रस्त लोगों को क्वारंटीन किया जा सके.

इसके जरिए स्वयं सेवकों द्वारा लोगों को यह भी समझाने का प्रयास किया गया कि वह अपने घरों से बाहर निकलते समय मोबाइल में लोकेशन को चालू रखें, ताकि इस बीमारी से ग्रसित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने से उन्हें इसकी सूचना मिल सके और उनका बचाव किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details