उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंडाक-पांभे-चमाली मोटरमार्ग की गुणवत्ता पर उठे सवाल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चंडाक-पांभे-चमाली मोटरमार्ग की गुणवत्ता सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

By

Published : Jun 24, 2020, 10:20 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 10:52 PM IST

pithoragarh
ग्रामीण प्रदर्शन

पिथौरागढ़: चंडाक-पांभे-चमाली मोटरमार्ग निर्माण सवालों के घेरे में आ गया है. ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था पर गुणवत्ता से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि 22 किलोमीटर लंबी सड़क गुणवत्ता के हिसाब से बेहद ही खराब है.

चंडाक-पांभे-चमाली मोटरमार्ग के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय के सामने निर्माण एजेंसी के खिलाफ खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता को पूरी तरह दरकिनार किया है. जिसकी वजह से जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है.

खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.

पढ़ें:रुद्रप्रयाग: ऑल वेदर रोड के लिए हटाया गया हनुमानजी का मंदिर

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने स्क्रबर और कॉजवे के निर्माण भी मानकों का पालन नहीं किया. ऐसे में सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Jun 24, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details