उत्तराखंड

uttarakhand

डीडीहाट कांग्रेस में टिकट को लेकर मचा घमासान, जातीय संतुलन कायम करने की उठी मांग

By

Published : Dec 25, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 1:37 PM IST

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) में टिकट को लेकर प्रत्याशियों में जबरदस्त खींचतान देखी जा रही है. डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस (Didihat Congress candidate) में घमासान मचा हुआ है. इस विधानसभा सीट से 7 कांग्रेसी दावेदारों ने ताल ठोकी है. वहीं अब जातीय संतुलन कायम करने की मांग खुलेआम हो रही है.

Didihat Congress candidate
Didihat Congress candidate

पिथौरागढ़: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (Uttarakhand Assembly Election-2022) को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. तो वहीं, चुनावी साल में डीडीहाट कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. इस विधानसभा सीट से 7 कांग्रेसी दावेदारों ने ताल ठोकी है. वहीं अब जातीय संतुलन कायम करने की मांग खुलेआम हो रही है.

डीडीहाट विधानसभा सीट (Didihat Assembly seat) में पिछले 28 सालों से कांग्रेस भले ही अपनी पकड़ बनाने में नाकाम रही हो, बावजूद इसके इस सीट से कांग्रेस में दावेदारों की इस बार बाढ़ सी आ गई है. आलम ये है कि 7 नेताओं ने यहां से टिकट के लिए दावेदारी की है. कोई इस सीट पर महिला उम्मीदवार को टिकट देने की वकालत कर रहा है तो कोई ब्राह्मण उम्मीदवार खड़ा करने की मांग कर रहा है.

डीडीहाट कांग्रेस में टिकट को लेकर मचा घमासान.

पढ़ें:कैबिनेट बैठक में CM धामी ने लिए कई बड़े फैसले, जानिए किन प्रस्तावों पर लगी मुहर

बता दें कि, डीडीहाट विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने हमेशा ही पंडित चेहरे पर दांव खेला था, 2017 में पहली बार यहां से राजपूत उम्मीदवार प्रदीप पाल को मैदान में उतारा गया था. पाल कांग्रेस के सिम्बल पर लड़ने के बावजूद तीसरे स्थान पर रहे. ऐसे में अब टिकट को लेकर दावेदारों ने जोर आजमाइस शुरू कर दी है. कांग्रेस भले ही इसे शुभ संकेत मान रही हो, लेकिन दावेदारों की ये फौज चुनाव में मुश्किल भी पैदा कर सकती है.

Last Updated : Dec 25, 2021, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details